शिवपुरी। भगवान परशुराम पर विवादित टिप्पणी करने वाली महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रेखा विनोद जैन अब बड़े बवाल में फस गई है। सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते ही ब्राह्मण समाज की निशाने पर आ गई मामला बढ़ता देख रेखा जैन ने भले ही माफी मांग ली है लेकिन अब विरोध और तेज हो गया है। 12 मार्च को महिला कांग्रेस की प्रदेश महामंत्री रेखा विनोद जी ने फेसबुक पर एक पोस्ट किया कि इसमें भगवान परशुराम और हिंदुत्व को लेकर टिप्पणी की पोस्ट में परशुराम जी की तुलना उनकी औरंगजेब से कर दी गई थी।
इस पोस्ट में लिखा गया औरंगजेब ने अपने भाई का सिर काट कर पिता को भेंट किया था। जबकि परशुराम ने अपनी माता का सिर काट कर पिता को खुद भेंट किया था। पोस्ट में भगवान परशुराम को जातिगत घृणा का प्रतीक तक बता दिया गया। सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल होती ही ब्राह्मण समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया। अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला अध्यक्ष पंडित पुरुषोत्तम कांत शर्मा ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और कहां की भगवान परशुराम की तुलना हिंदू विरोधी शासक औरंगजेब से की है।
उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम ने मानवता की सेवा की थी ब्राह्मण समाज ऐसे नेताओं का विरोध करता है जिला महामंत्री पंडित कुंज बिहारी पाराशर ने कहा कि रेखा जैन ने भगवान परशुराम जैसी देवता को औरंगजेब से भी ज्यादा क्रूर बताया है उन्होंने कहा कि यह भी बेहद शर्मनाक है और इसके लिए हमें पूरे देश में उनका पुतला दहन किया जाना चाहिए पंडित सुरेश कुमार शर्मा ऐचवाडा वालों ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी और कहां की रेखा जैन विकृत मानसिकता की परिचायक हैं और उनका सार्वजनिक बहिष्कार किया जाना चाहिये।
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिला पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर संयुक्त कलेक्टर जे पी गुप्ता के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गए ज्ञापन में ब्राह्मण समाज और सनातन का अपमान बताया है और उसने धार्मिक भावनाएं भड़काने का काम किया है उसके विरुद्ध वैधानिक कानूनी कार्रवाई की मांग की है । एवं शिवपुरी कोतवाली में पहुंचकर भारतीय न्याय संहिता के तहत एफ आई आर दर्ज हेतु आवेदन दिया। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से राजेंद्र पांडे सुरेंद्र पाठक हरगोविंद शर्मा पुरुषोत्तम कांत शर्मा सुरेश शर्मा पवन अवस्थी राजकुमार आदि उपस्थित थे।