SHIVPURI NEWS - बलारी माता के महंत ने श्रीमंत को लिखा, सड़क नहीं तो मुरम ही डलवा दो

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के नेशनल टाइगर रिजर्व की सीमा में स्थित शिवपुरी का प्राचीन और सिद्ध स्थान मॉ बलारी माता के महंत श्री प्रयाग भारती ने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चिट्ठी लिखी है। महंत ने लिखा है कि आने वाले चैत्र की नवदुर्गा में बलारी माता पर मेले का आयोजन होगा,लेकिन पार्क की सीमा के अंदर की सड़क खराब है,इस मेले मे मप्र,उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान के भक्त आते है और सड़क की दुर्दशा देख कर शिवपुरी जिले की छवि धूमिल होगी।

सिद्धपीठ देवी माता मंदिर बलारपुर के महंत प्रयाग भारती ने लिखा है कि ग्राम पंचायत करई अंतर्गत ग्राम करई से प्रख्यात शक्तिपीठ माता मंदिर माँ बलारी पहुंच मार्ग वर्तमान में अत्यंत ही खराब है। यह कि, कुछ दिवस बाद से ही नव-दुर्गा पर्व प्रारम्भ हो जावेगें तथा नव-दुर्गा के उपलक्ष्य में शिवपुरी जिले के ही नहीं अपितु आस-पास के जिलों के अलावा राजस्थान एवं उत्तर प्रदेश राज्य से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं माता के भक्त माँ बलारी के दर्शन हेतु पहुंचेगें, किंतु मार्ग अत्यधिक खराब होने से भक्तों एवं श्रद्धालुओं को काफी परेशानी तो होगी साथ ही पड़ोसी राज्यों में मध्यप्रदेश की छवि भी धूमिल होगी।

अंत: श्रीमंत जी से निवेदन है कि आने वाले नव-दुर्गा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए ग्राम करई फोर लाइन से माता मंदिर माँ बलारी पहुंच मार्ग पर पर्याप्त मात्रा में गिट्टी-मुरम की बिछात करवाने की कृपा करें ताकि आने वाले भक्तों एवं श्रद्धालुओं को माता मंदिर जाने-आने में सुविधा हो सकेगी।