कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस थाना सीमा में मानीपुरा क्षेत्र से बुधवार की देर शाम एक ट्रैक्टर चालक फड़ पर पत्थर खरीदने गया था। इसी दौरान अज्ञात चोर ट्रैक्टर की सीट पर रखा रुपयों से भरा बैग चोरी करके ले गए। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुना जिले के म्याना निवासी घनश्याम खंडेलवाल के ट्रैक्टर का चालक जितेंद्र 26 मार्च को घनश्याम का चना बेचने के लिए कोलारस मंडी में आया था। कोलारस मंडी में चना बेचने पर उसे करीब तीन लाख रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। वह उक्त राशि को लेकर वापस म्याना लौट रहा था, तभी वह लाल पुलिया मानीपुरा के पास पत्थर खरीदने के लिए रुक गया।
ट्रैक्टर चालक जितेंद्र के अनुसार उसने पैसों से भरा बैग ट्रैक्टर की सीट पर छोड़ दिया और पत्थर खरीदने के लिए चला गया। जितेंद्र ने फड़ संचालक से घनश्याम की बात भी करवाई और सौदा तय होने पर जितेंद्र पैसे लेने के लिए ट्रैक्टर की तरफ गया, तो उसके होश उड़ गए, क्योंकि ट्रैक्टर की सीट पर रुपयों से भरा बैग नहीं था। इसके बाद चालक ने अपने मालिक को फोन लगाकर मामले की सूचना दी। घनश्याम कोलारस पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई।
पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि बुधवार को ही पुलिस ने जितेंद्र को कस्टडी में ले लिया है। वह जितेंद्र को संदिग्ध मानकर पूछताछ कर रही है, क्योंकि पुलिस ने कस्बे के कई सीसीटीवी फुटेज चेक कर लिए हैं। पुलिस को फिलहाल कहीं ऐसा कोई सुराग नहीं मिला है जिससे यह प्रतीत हो कि किसी ने ट्रैक्टर से बैग चोरी किया है। वहीं घनश्याम का कहना है कि जितेंद्र लगभग हर दूसरे दिन फसल कोलारस मंडी में म्याना के व्यापारी का चना बेचने पर मिली थी राशि बेचने के लिए मंडी आता था और हमेशा पैसा ले जाकर उसे दे देता था। पिछले कई सालों में आज तक ऐसा नहीं हुआ है।
इनका कहना हैं
शिकायत के बाद फड़ वाले से बात कर ली है, उनका कहना है कि उन्होंने किसी को आते नहीं देखा हमने था। फिलहाल ट्रैक्टर चालक से ही बात कर रहे हैं। वह फिलहाल कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहा है। ऐसे में प्रथम दृष्टया वहीं संदिग्ध प्रतीत हो रहा है।
रवि चौहान, टीआई कोलारस