SHIVPURI NEWS - करैरा विधायक ने लिखा कलेक्टर को पत्र, रजिस्ट्री में कमी आने की संभावना

Bhopal Samachar

नरवर। करैरा विधायक रमेश प्रसाद खटीक ने कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी से करैरा एवं नरवर के रजिस्ट्रारों द्वारा विक्रय पत्र रजिस्ट्री पर 20 प्रतिशत और 30 प्रतिशत तक की स्टाम्प ड्यूटी बढ़ोतरी को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है।

विधायक ने कलेक्टर से कहा इस बढ़ोतरी को तत्काल सुधारने के लिए कदम उठाए जाएं, ताकि विधानसभा के लोगों पर अतिरिक्त बोझ न पड़े। विधायक ने कलेक्टर एक पत्र भी भेजा हैं, जिसमें उल्लेख किया गया है कि पिछले तीन-चार वर्षों में स्टाम्प ड्यूटी में अत्यधिक वृद्धि की गई है, जबकि नियम के अनुसार इसे केवल 5 से 10 प्रतिशत तक बढ़ाना चाहिए।

विधायक ने कहा कि स्थानीय सब रजिस्टार करैरा और नरवर ने बिना किसी स्थानीय जनप्रतिनिधि या विधायक से समन्वय किए और बिना ही बढ़ी हुई स्टाम्प ड्यूटी के गाइडलाइन जारी की है, जो किसानों और अन्य नागरिकों के लिए भारी आर्थिक दबाव बना सकती है।

उन्होंने कहा कि 1 अप्रैल से लागू होने वाली इस बढ़ोतरी से रजिस्ट्री में कमी आने की संभावना है, जिससे शासन को भी राजस्व में भारी गिरावट का सामना करना पड़ सकता है। इस परिस्थिति को शासन के लिए चिंता का विषय बताते हुए विधायक ने कलेक्टर से इस मामले पर पुनर्विचार करने की मांग की है। कलेक्टर ने विधायक को आश्वासन दिया कि वे इस मामले पर गंभीरता से विचार करेंगे और उचित कदम उठाएंगे।