काजल सिकरवार शिवपुरी। शिवपुरी शहर के शक्ति पुरम कॉलोनी खुडा पर निवास करने वाले अभिषेक शर्मा की दिल्ली में जिंदगी और मौत से जंग जारी है,अभिषेक के पिता शिवपुरी के पत्रकार है और वह लगातार बेटे को बचाने लिए संघर्ष कर रहे है। कलम से जनसेवा करने वाले शिवपुरी के पत्रकार करूणेश शर्मा को अब समाज से आर्थिक सहायता की आवश्यकता है। बेटे का इलाज बहुत खर्चीला है और अभिषेक की किडनी का ट्रांसप्लांट होता है।
पत्रकार करूणेश शर्मा ने बताया कि आज से 6 महीने पूर्व अभिषेक को हल्का हल्का आया तो उसने मेडिकल से टेबलेट ली,यह बुखार कभी आता था और गायब होने लगा था। उसके बाद उसे थकावट होने लगी और फिर भूख लगना बंद हो गई। इसके बाद जब डॉक्टर से चेकअप कराया तो टेस्ट रिपोर्ट में किडनी मे इंफेक्शन बताया गया,और यह अत्यधिक है इलाज लंबा चलेगा और काफी महंगा है।
बेटे को नोएडा के प्राइवेट यथार्थ हॉस्पिटल में तत्काल एडमिट करवाया,और उसका ट्रीटमेंट शुरू करवाया गया। बेटा 10 दिनों तक अस्पताल में एडमिट रहा,अस्पताल में बेड,नर्स चार्ज,जांच आदि को मिलाकर रोज 40 हजार रुपये का खर्च होता था। किसी प्रकार 12 लाख रुपए का टोटल खर्च हो चुका था। फिर पुन:उसकी तबीयत खराब हो गई फिर उसको भर्ती कराया गया तो उसका बिल 3 लाख रुपए बनाया,दोस्तों और रिश्तेदारों की मदद से यह भुगतान भी किया गया।
करूणेश शर्मा ने बताया कि अब मेरे पास पैसे नहीं बचे थे तो मैंने यथार्थ अस्पताल के डॉक्टर से बात की,कि सब अब में इतना पैसे नहीं दे सकता,मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं तो डॉक्टर बोले कि तुम्हारे बेटे का इंफैक्शन कम हो गया है अब तुम्हारा बेटा ठीक हो रहा हैं तो मैंने डॉक्टर से बोला कि साहब इतने महंगे इंजेक्शन जो कि 5 हजार का एक आता हैं वो भी रोज के 3 लगते हैं इसके अलावा बाकी के चार्जेस में कहां से दूंगा।
जिसके बाद करूणेश शर्मा ने क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिला और मदद की गुहार लगाई श्रीमंत ने तत्काल दिल्ली एम्स के लिए एक पत्र लिखकर भेज दिया। जिस पर एम्स में में डॉक्टर से मिला तो उन्होंने कहां कि तुम्हारे बेटे का इंफेक्शन कम हो गया हैं जहां भी उसका ट्रीटमेंट चल रहा हैं सही चल रहा हैं यहां पर वार्डस भरे हुए हैं हम तुम्हारी दवाइयों की मदद कर सकते हैं तो मैंने कहा ठीक हैं जिसके बाद मैंने अपने बेटे को नोएडा में घर पर ही शिफ्ट करवा दिया और यही उसका इलाज चल रहा है। इस बीमारी के निजात पाने के लिए उसकी किडनी ट्रांसप्लांट करवानी होगी,इसके के लिए लाखों रुपए की आवश्यकता है जो मेरे पास नहीं है। अब मुझे केवल जनमानस पर ही भरोसा है।
अभिषेक शर्मा उम्र 37 साल नोएडा में मार्केटिंग कंपनी मे जॉब करता था,अभिषेक की दो बच्चे है जिनकी उम्र 2-2 साल है। अभिषेक शर्मा की मदद के लिए शिवपुरी की सोशल पर मदद बैंक का "जीवनदान यज्ञ" के नाम से अभियान भी चलाया जा रहा है जिसमे कई लोग मदद भी कर रहे है। शिवपुरी समाचार भी अपने पाठकों से अपील करता है कि आपका छोटा सा दान किसी की जिंदगी बचा सकता है आप मदद करना चाहते है तो करूणेश शर्मा मोबाइल नंबर 6264806398 (फोन पे) पर संपर्क कर सकते है।