SHIVPURI NEWS - अनसूईया आश्रम के पास सिद्ध बाबा मंदिर पर युवक की सडन डेथ

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा में स्थित बाणगंगा क्षेत्र में स्थित अनसुइया आश्रम के पास स्थित सिद्ध बाबा मंदिर पर शुक्रवार की रात एक युवक की सडनली डेथ हो गई। बताया जा रहा है कि मंदिर पर युवक मंदिर पर राम धुन में भाग लेने गया था उसी समय उसकी अचानक से मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार फक्कड़ कॉलोनी में रहने वाले पवन रजक उम्र 21 साल बीए द्वितीय वर्ष का स्टूडेंटस था,और आर्मी में भर्ती होने की तैयारी कर रहा था,इसलिए वह प्रतिदिन एक्सरसाइज और रनिंग करने जाता था। और वह शाम को मंदिर पर हो रही सिद्ध बाबा के मंदिर पर रामधुन में भाग लेने जाता था।

शुक्रवार रात करीब 8 बजे पवन अपने दोस्त अभिषेक वेश के साथ मंदिर पहुंचा। वहां अचानक वह बेहोश हो गया। अभिषेक ने तुरंत उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने ईसीजी करने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि पवन दो भाइयों में से एक था। उनके पिता मजदूरी का काम करते हैं। युवक की अचानक मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।