SHIVPURI NEWS - खिलाडियों ने राष्ट्रीय जूडो प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

Bhopal Samachar

शिवपुरी। भारतीय पैरा (ब्लाइंड) जूडो संघ के तत्वाधान में 24 से 27 फरवरी तक उत्तर प्रदेश पैरा (ब्लाइंड) जूडो एसोसिएशन द्वारा लखनऊ के के.डी.सिंह बाबू स्टेडियम के इंडोर हॉल में सब जूनियर यूथ जूनियर, सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिला खेल अधिकारी डॉ.के. के खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीमंत माधवराव सिंधिया जिला खेल परिसर में पदस्थ जूडो प्रशिक्षक शिशुपाल सिंह रघुवंशी के मार्गदर्शन में शिवपुरी के खिलाडियों ने पहली बार जिले से भागदारी करते हुए अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया और 03 स्वर्ण 01 रजत पदक अपने नाम किए। पदक प्राप्त खिलाड़ियों में रिंकू गुर्जर ने सब जूनियर और यूथ दोनों में भागीदारी की और दोनों प्रतियोगिताओं में स्वर्ण प्राप्त किये।

वहीं अनामिका धाकड़ ने भी दो प्रतियोगिताओं में भागीदारी की यूथ और जूनियर जिसमें अनामिका धाकड ने यूथ में स्वर्ण पदक और जूनियर में रजत पदक प्राप्त किए। प्रतियोगिता में खास बात यह रही की सब जूनियर वर्ग में शिवपुरी के रिंकू गुर्जर को बेस्ट जूडो खिलाड़ी के अवार्ड से नवाजा गया जो कि जिले के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।
 
डॉ.के.के. खरे ने और खास बताया कि अनामिका और रिंकू ने राष्ट्रीय पैरा (ब्लाइंड) जूडो प्रतियोगिता में पहली बार भागीदारी की और बहुत अच्छा प्रदर्शन कर अपने जिले व प्रदेश का परचम लहराया और में सभी देशवासियों व युवा खिलाडियों से कहना चाहता हूं कि खेल परिसर में शारीरिक स्वास्थ्य के साथ अपने बच्चों को इस तरह की गतिविधियों से जुड़कर उसका उपयोग करें। जिला खेल परिसर में खेलों की बहुत सारी खेल गतिविधियां संचालित है। खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर शासन द्वारा कई तरह के लाभ ले सकते है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों को पुलिस विभाग में डी.एस.पी. बनाए जाने के सीधे प्रावधान भी है।