कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग के रन्नौद थाना अंतर्गत मथना रोड पर नाहर सिंह बाबा के मोड़ पर बाइक सवार अनियंत्रित होकर एक गड्ढे में जा गिरा। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र मंजू राम जाटव निवासी इंदार अपने गांव से रन्नौद अपने चाचा-चाची को बाइक से छोड़ने के लिए रन्नौद आया था। जब वह उन्हें छोड़कर वापिस अपने घर जा रहा था, तभी नाहरसिंह बाबा के पास अभिषेक की बाइक अनंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी, जिससे उसकी मौके पर उसकी मौत हो गई।
अभिषेक जब घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू कर दिया। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि अभिषेक की बाइक गड्ढे में पड़ी हुई है। मौके पर जाकर देखा तो पास ही अभिषेक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।