शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के सुभाषपुरा थानान्तर्गत एबी रोड शंकरपुर के पास 12 मार्च को ट्रक में आग लगने की घटना हुई थी। ट्रक का ड्राइवर फोन पर आग लगने की सूचना देने के बाद जब मोबाइल बंद करके गायब हो गया तो ट्रक मालिक को संदेह हुआ। उसने सुभाषपुरा थाने में इस मामले में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मालूम चला कि ट्रक में भरी 15 लाख की सरसों को पहले ही डंपर में लादकर निकाल दिया गया था।
इसके बाद ट्रक में आग लगाई गई थी। पुलिस ने आरोपित ट्रक चालक और उसकी मदद करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।
दरअसल ट्रक ड्रायवर जोगेंद्र सिंह ने 12 मार्च को ट्रक मालिक केशव परमार को बताया कि शंकरपुर के पास ट्रक में आग लग गई है। ट्रक मालिक जब मौके पर पहुंचा तो वहां पर सामान लोड करने वाला सरसों की फर्म का मैनेजर भी पहुंच गया। उसने बताया कि ट्रक में सरसों कम है। जब ट्रक मालिक ने ड्राइवर को फोन लगाया तो पता चला कि मोबाइल ही बंद है।
जिससे ट्रक मालिक को संदेह हुआ कि जरूर कुछ गड़बड़ है। इसके बाद ट्रक मालिक ने सुभाषपुरा थाने में ट्रक चालक के खिलाफ 13 मार्च को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जब जांच शुरू की तो मालूम चला कि ट्रक क्रमांक आरजे 11 जीबी 0680 आरोन गुना से ट्रक में सरसों भरकर बानमौर गुना जा रहा था। जब सुभाषपुरा थाना प्रभारी ने बजरंग गढ़ गुना के टोल प्लाजा पर सीसीटीवी के फुटेज देखे तो ट्रक में सरसों ऊपर तक भरी हुई थी।
इसके बाद अंतिम टोल प्लाजा पूरनखेड़ी पर जब फुटेज चेक किया तो पता चला कि इसमें ट्रक के अंदर सरसों कम भरी हुई दिखाई दे रही थी। जिससे साफ हो गया कि ट्रक में भरी सरसों निकाली गई थी। इसके बाद पुलिस ने बन्हेरी गांव आरोन से ट्रक चालक जोगेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ एबी रोड बघेल ढाबे के पास रिश्तेदार का डंपर मंगाया था।
जहां पर ट्रक में भरी सरसों को निकालकर बेचने के लिए पीलू उर्फ बृजमोहन निवासी झुंड थाना सिरसौद के पास रखना बताया। पुलिस ने बृजमोहन को गिरफ्तार करने के साथ ही उसके घर से ट्रक से निकाली गई 8200 किग्रा सरसों बरामद कर ली है। इस मामले में अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।