शिवपुरी। शिवपुरी जिले के कोलारस में पत्रकारिता करने वाले सुशील काले पर आज माफियाओं ने प्राण घातक हमला कर दिया,इस हमले मे पत्रकार सुशील काले का एक हाथ फैक्चर हुआ वही बाएं पैर की रोडो से मार मारकर हड्डी तोड़ दी। घायल पत्रकार को शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि वह लगातार अवैध मुरम की खबरों का प्रकाशन कर रहे थे,विधायक के करीबी चंदू श्रीवास्तव के कहने पर माफियाओं ने उन पर हमला किया है।
कोलारस के पत्रकार सुशील काले उम्र 52 साल निवास खटीक मोहल्ला कोलारस आज दोपहर घर से अपनी बाइक से दूध लेने निकले थे। खटीक मोहल्ले में नाई की दुकान के पास एक कार ने पत्रकार की बाइक को टक्कर मार दी। इस टक्कर मे सुशील काले बाइक सहित सड़क पर गिर पडे।
कार में सवार मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार और दो अन्य लोगों ने सुशील पर लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया। हमलावरों ने सुशील काले के हाथ और बाएं पैर में लगातार लोहे की रॉड भारी,भीड़ जमा होने पर हमलावर कार मे सवार होकर भाग गए। घायल पत्रकार को तत्काल कोलारस के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनके हाथ और पैर की गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया। इससे पहले भी हमलावरों ने एक अन्य पत्रकार जयपाल जाट पर हमला किया था। कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने अस्पताल पहुंचकर जिले की कानून-व्यवस्था पर चिंता जताई है।
चार पर एफआईआर, एक गिरफ्तार
पुलिस ने मनप्रीत सरदार, हैप्पी सरदार और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हरिजन एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है। एसडीओपी विजय यादव ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी मनप्रीत सरदार को गिरफ्तार किया गया है।
इनका कहना है
हम पत्रकारो का सम्मान करते है और काले जी के साथ दो दिन पूर्व साथ में ही खाना खाया है। बरसो से हम इस क्षेत्र में राजनीति कर रहे है हमने एक चींटी भी नहीं मारी। उनकी किसी सरदार से विवाद हुआ है। अब काले साहब किसके कहने या राजनीतिक षडयंत्र से हमारा नाम ले रहे है,हमारी समझ से बहार है बाकी घटना का पता चलते ही मैंने शिवपुरी एसपी से बात की और तत्काल हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग की है।
महेंद्र सिंह यादव विधायक कोलारस