SHIVPURI NEWS - रोजगार सहायक अरविंद यादव की रिश्वत वाली वीडियो वायरल, कुटीर के पैसे लेना किया एक्सेप्ट

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की खनियाधाना तहसील अन्तर्गत आने वाली दिदावनी पंचायत के रोजगार सहायक की एक वीडियो वायरल हो रही हैं जिसमें वह ग्रामीणों के घर पहुंचा और कुर्सी पर बैठकर लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहा हैं रोजगार सहायक कह रहा हैं कि मैंने सीईओ को कह दिया हैं कि मेरा ट्रांसफर दूसरी जगह कर दो। वहीं ग्रामीणों से रोजगार सहायक बोला कि कुछ नहीं हो सकता,इसलिए शिकायत वापस ले लो। वहीं वीडियो में एक बुजुर्ग रोजगार सहायक से कह रहा हैं कि तुमने हमारी 2 कुटीर के 20 हजार रूपये लिए हैं,तो रोजगार सहायक की जुबान चुप हो गई। उसकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला।

ग्रामीणों के घर जाकर दे रहा हैं शिकायत वापस लेने की धमकी

मामला खनियाधाना तहसील की ग्राम पंचायत दिदावनी में रोजगार सहायक अरविंद सिंह यादव का आतंक इतना बढ़ गया हैं कि वह लोगों के घर जा जाकर लोगों से शिकायत वापस लेने की कह रहा हैं,वहीं उन्हें धमका भी रहा हैं मामला दिवावनी पंचायत के भ्रष्टाचार को लेकर हैं पंचायत के सभी कार्य अधूरे पड़े हैं ग्रामीणों ने बताया कि नाली निर्माण कार्य भी अधूरा पड़ा हैं वहीं जो भी नाली का कार्य किया गया है वो भी घटिया हुआ हैं  रेत में मिट्टी को धोकर बजरी बनाकर निर्माण कार्य करा रहे हैं रेत की जगह, लोगों के घरों के सामने नाली निर्माण कार्य तो हुआ हैं,लेकिन वह अभी तक खुली पड़ी हुई हैं तथा आधी अधूरी पड़ी हुई हैं।

नाली निर्माण कार्य में मिलावट

मनरेगा को पूरा पैसा निकाल लिया गया हैं बिल पेमेंट मजदूरों को राशि नहीं दी गई,ग्राम पंचायत के लोग मल्टू यादव के घर से श्मशान घाट की ओर वो तक जो नाली निर्माण कार्य किया गया है वो आज दिनांक तक अधूरी पड़ी हुई हैं दिदावनी का छोटा मंजरा कंचन पुरा में विनोद पाल के घर से कालूराम लोधी के घर की ओर नाली खोद दी गई हैं,लेकिन अभी तक निर्माण कार्य नहीं हुआ।

सीसी रोड का नहीं हुआ कार्य

ग्रामीणों ने बताया कि सीसी रोड पर आज दिनांक तक कोई कार्य नहीं हुआ,जो राशि जारी हुई थी, गिट्टी बजरी सिमिंट के लिए जो भी पैसा सरकार की ओर से आता हैं वो भी निकाल लिया गया। कल्लू राम लोधी के घर से विनोद पाल की घर की ओर,सीसी रोड निर्माण कार्य नहीं हुआ हैं पैसा निकाल लिया गया हैं। दूसरा सीसी निर्माण सोभा राम लोधी के घर से आदिवासी बस्ती की ओर,कोमल आदिवासी की घर की ओर वो भी कार्य अभी पूर्ण नहीं किया गया हैं वो भी कार्य अभी अधूरा पड़ा हुआ हैं।

कराए गए थे खेत तालाब मंजूर

ग्रामीणों ने बताया कि आज दिनांक तक कोई भी कार्य नहीं किया गया हैं मजदूरों के खाते के पैसे डलवाये गये,खाते रिकॉर्ड,आधार कार्ड भी नहीं हैं लोगों ने पास,वोटर आईडी तक नहीं दिये गये ग्रामीणों को,साल दो साल बाद तुम्हारे कागज तुम्हे वापस करेंगे, यह कहना था रोजगार सहायक का। इससे ग्रामीण बहुत परेशान बने हुए हैं रोजगार सहायक ग्रामीणों को घर जाकर धमकियां दे रहा हैं। वहीं कुटीर के 20-20 हजार रुपये भी रिश्वत ली हैं रोजगार सहायक ने,और अब शिकायत वापस लेने की धमकियां दे रहा हैं।