SHIVPURI NEWS - अमोला में फैला पारबो रोग, बोले डॉ यादव जिले में टीका नहीं है मंगवा रहे हैं

Bhopal Samachar

अमोला। शिवपुरी जिले के अमोला क्षेत्र में पिछले कुछ दिन से मवेशियों के बीच खासकर श्वानो में पारवो रोग फैल रहा है। इस रोग के कारण श्वान काफी परेशान हैं और इस बीमारी का पशु अस्पताल में इलाज नहीं है। इसके लिए जो दवा होती हैं, वह पशु चिकित्सा केन्द्र पर मौजूद नहीं हैं, और अस्पताल में डॉक्टर भी समय पर नहीं आते।

नया अमोला कॉलोनी क्रमांक एक में स्थित पशु अस्पताल महज नाम का अस्पताल है। यहां पर न तो कोई दवा है और न ही यहां पर डॉक्टर आते हैं। अधिकांश समय तो अस्पताल बंद ही रहता है। अभी कुछ दिन से इस क्षेत्र में श्वानों के बीच पारबो रोग फैल रहा है। पारबो रोग की रोकथाम के लिए जो टीके आते हैं, वह यहां पर नहीं है। लोगों ने बताया कि श्वानों के साथ यह बीमारी बिल्ली में भी हो रही है।

इस बीमारी से पीड़ित होकर संबंधित जानवर उल्टी-दस्त का शिकार हो जाता है। अमोला निवासी धर्मेन्द्र सेन का श्वान भी इस बीमारी से ग्रसित हो गया है और जब वह अस्पताल गया तो वहां पर इस बीमारी की रोकथाम के लिए दवाई ही नहीं मिली। कई अन्य लोग भी इसको लेकर परेशान है और उनके मवेशियों का इलाज नहीं हो पा रहा है।

हम यह टीका मंगवा रहे हैं
पारबों रोग का टीका लगता है। यह हमारे पास नहीं है। हम यह टीका मंगवा रहे हैं। बाद में इस बीमारी से ग्रसित जानवरों को टीका लगाने की कार्रवाई की जाएगी। बीएल यादव, उप संचालक, पशु विभाग, शिवपुरी।