SHIVPURI NEWS - करैरा में लोधी समाज ने फूंका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी का पुतला

Bhopal Samachar

करैरा। करैरा में लोधी समाज ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का विरोध किया। राम जानकी मंदिर से पुलिस चौकी तक पैदल मार्च निकाला। समाज के लोगों ने पटवारी का पुतला जलाया और मुर्दाबाद के नारे लगाए।

इससे पहले राम जानकी मंदिर में लोधी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पिछोर विधायक प्रीतम सिंह लोधी मुख्य अतिथि थे। बैठक का मुख्य एजेंडा 23 मार्च 2025 को शिवपुरी में होने वाले वीरांगना महारानी अवंतीबाई लोधी बलिदान दिवस की तैयारियां थीं।

लोगों को जोड़ने की बात कही

विधायक प्रीतम सिंह ने कहा कि पहली बार जिले में इतने बड़े स्तर पर बलिदान दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने सभी गांवों में प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने की बात कही। पूर्व जनपद अध्यक्ष लोकपाल सिंह लोधी ने भी समाज के हर व्यक्ति से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।

माधव चौक पर विशाल आमसभा होगी

23 मार्च को शिवपुरी के माधव चौक पर विशाल आमसभा होगी। इसमें समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में एकता और बलिदान दिवस के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। बैठक में जिला पंचायत सदस्य अनारी लोधी, सिरसौद सरपंच अतर सिंह लोधी, पवन लोधी मछावली, हरिओम काका, महेश लोधी समेत कई गणमान्य लोग और सैकड़ों समाजजन मौजूद थे।