SHIVPURI NEWS - रोजगार सहायक ने सरकारी कुए पर किया कब्जा कर तान दिया मकान, शिकायत

Bhopal Samachar
1 minute read

नरवर। नरवर तहसील के ग्राम भैंसा के रोजगार सहायक द्वारा गांव शासकीय कुएं पर कब्जा कर अवैध निर्माण किया जा रहा है। जिसकी सरपंच सहित ग्रामीणों ने जनसुनवाई में कई बार शिकायत की पर लेकिन उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त कुएं से अवैध कब्जा हटाया जाए और कुएं की सफाई की जाए तो उसमें से पानी की शुद्ध पानी मिल जाएगा।

जानकारी के अनुसार नरवर तहसील के ग्राम भैंसा के सरपंच कल्याण सिंह रावत सहित ग्रामीणों सोनू तिवारी, राजकुमार तिवारी, अरविंद तिवारी, कपिल तिवारी, आकाश तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत भैंसा के ग्राम भैंसा के तिवारी मोहल्ले में पुराना शासकीय सार्वजनिक कुंआ स्थित है उस पर रोजगार सहायक बृजेश तिवारी द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया  है एवं उसको बंद करके उसकी संपूर्ण जमीन को अपने अधिपत्य में करके भवन निर्माण कर लिया है।

इस संबंध में जब रोजगार सहायक से बृजेश तिवारी से कहा तो रोजगार सहायक ने कहा कि तुमको जहां शिकायत व कार्रवाई करना है कर लो मेरा कोई कुछ नही कर सकता है। सरपंच सहित ग्रामीणों का कहना है कि उक्त  कुआं की साफ कार्य करवाया जाए तो उक्त कुएं से पाने का पानी साल भर मिल सकता है।

ग्रामीणों ने बताया कि 10 दिसंबर एवं 28 जनवरी को जनसुनवाई में शिकायत भी कर चुके है पर उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उक्त कुएं से अवैध कब्जा हटाया जाए और उसकी सफाई कराई जाए जिससे ग्रामीणों को पाने का पानी मिल सके।