SHIVPURI NEWS - बिजली कर्मी की सड़क पर मिली लाश, ट्रक से कुचलवाने की धमकी मिली थी

Bhopal Samachar

बैराड़। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना सीमा में ग्राम जामखो के पास शनिवार की दोपहर एक विद्युतकर्मी का शव सड़क किनारे पड़ा मिला है। प्रथम दृष्टया मामला सड़क हादसे का प्रतीत हो रहा है, परंतु मृतक के भाई का आरोप है कि  उसके भाई की मौत हादसा नहीं बल्कि हत्या है, कार्यालयीन विवाद के चलते उसके साथी कर्मचारियों ने उसे सोची समझी साजिश के तहत वाहन कुचलवाया है। कुछ दिन पहले उक्त कर्मचारियों ने उसके भाई को ट्रक से कुचलवाने की धमकी दी थी। पुलिस ने फिलहाल शव का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार विद्युत वितरण कंपनी में पदस्थ बैराड़ निवासी गणेश पुत्र स्व लालाराम ओझा उम्र 35 साल शनिवार की दोपहर अपनी बाइक पर सवार होकर ऑफिस के काम से शिवपुरी आ रहे थे। इसी दौरान दोपहर 3 बजे ग्राम जामखो के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में गणेश गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत गणेश को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने मृतक का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस मामले में मृतक के बड़े भाई नरेश ओझा का आरोप है कि उसके छोटे भाई गणेश के साथी कर्मचारियों ने उसे कुछ दिन पहले ही धमकी दी थी कि तुझे किसी भी दिन ट्रक से कुचलवा देंगे। बकौल नरेश उसके भाई गणेश ने उससे कहा भी था कि उसे उसके साथी कर्मचारियों पर संदेह है कि वह उसकी हत्या करवा देंगे।