SHIVPURI NEWS - पार्षद की वेदना सोशल पर वायरल, व्यवस्था नहीं सुधरी तो होगा आंदोलन

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी शहर के मुख्य बाजार में सफाई की हालत खराब है। रोड पर कचरा और नालियां जाम है। शहर का वार्ड क्रमांक 5 शिवपुरी के मुख्य बाजारों की सीमा में आता हैं,लेकिन यहां सफाई नहीं होने से दुकानदारी सहित रहवासी परेशान है। पार्षद भी अपने स्तर से सफाई व्यवस्था के सुधारने का प्रयास कर चुके है लेकिन व्यवस्था नही सुधर रही है इसलिए वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद ने सीएमओ सहित नगर पालिका अध्यक्ष को पत्र लिखकर आंदोलन की धमकी तक दे डाली है।

शहर के वार्ड क्रमांक-5 के भाजपा पार्षद ओमप्रकाश जैन (ओमी) ने नगर पालिका सीएमओ को पत्र लिखकर कहा है कि, वार्ड क्रमांक 5 में सफाई व्यवस्था पूरी तरह खराब है। कोई भी कर्मचारी काम नहीं कर रहा है। वार्ड में नालियां साफ नहीं हो रही हैं। सड़कों एवं नालियों में झाडू नहीं लग रही है। गंदगी चारों तरफ फैली है। पुरानी व्यवस्था बहाल की जाए, अन्यथा मैं और वार्ड के निवासियों द्वारा आंदोलन करने के लिए वाध्य होना पड़ेगा।

यहां बताना होगा कि पार्षद ओमी जैन ने तो अपना पत्र इंटरनेट मीडिया के माध्यम से बहुप्रसारित कर वार्डवासियों को यह बता दिया है कि वह पूरी तरह से जनता के साथ हैं और लगातार वार्ड में सफाई करने के लिए नगर पालिका प्रबंधन के साथ संघर्ष कर रहे हैं। इसके अलावा ऐसे कई भाजपा और कांग्रेस पार्षद हैं जिन्होंने इस तरह के पत्र नपा सीएमओ और अध्यक्ष को दिए हैं, परंतु उन्हें किन्हीं कारणों से सार्वजनिक नहीं किया है। शहरवासियों और कई वार्ड पार्षदों का कहना है कि शहर की स्वच्छता को इस हद तक की लापरवाही उन्होंने पिछले कई सीएमओ और अध्यक्ष के कार्यकाल में नहीं देखी है।

भाजपा-कांग्रेस पार्षद कर चुके हैं परिषद का बहिष्कार

यहां बताना होगा कि शहर में सफाई नहीं होने के चलते 11 मार्च को आयोजित नगर पालिका की सामान्य सभा की बैठक में नेता प्रतिपक्ष शशि आशीष शर्मा, मोनिका सीटू सड़ैया प्रत्यक्ष रूप से तो कई अन्य कांग्रेसी व भाजपाई पार्षद अप्रत्यक्ष रूप से सामान्य सभा की बैठक का बहिष्कार कर चुके हैं। वरिष्ठ भाजपा पार्षदों ने पार्टी गाइड लाइन का हवाला देते हुए पहचान उजागर न करने की शर्त पर बताया कि दो दशक में ऐसा पहली बार हुआ जब शहर में सफाई न होने के चलते बैठक का बहिष्कार किया गया हो।