SHIVPURI NEWS - फोरलेन पर तेंदुए की मौत, टाइगर और चीता के कारण जंगल छोड रहे है

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के जंगलों पर लगभग 2 साल पूर्व तक तेंदुओ का राज था,लेकिन शिवपुरी के जंगलों में टाइगर आने के कारण तेंदुआ जंगल छोड रहे है वही कूनो नेशनल पार्क मे जब चीतों को बसाया गया तो कूनो के जंगलों से तेंदुओ का रेस्क्यू कर शिवपुरी के माधव पार्क के जंगलो में छोडा गया था,लेकिन टाइगर की आमद से तेंदुआ पार्क की सीमा से बहार निकल रहे और सडको पर आने से उनकी मौत हो रही है।

पहले पढे आज की ताजा खबर

शिवपुरी के कोलारस में एनएच-46 पर एक तेंदुए की अज्ञात वाहन से टक्कर में मौत हो गई। घटना बुधवार रात पड़ौरा गांव के पास हुई। सुबह राहगीरों ने सड़क पर तेंदुए का शव देखा और वन विभाग को सूचना दी।

वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचने में कई घंटे लग गए। इस बीच कई वाहन तेंदुए के शव पर से गुजरते रहे। इससे शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डिप्टी रेंजर रुक्मणी भगत शव की खराब स्थिति के कारण ये भी नहीं बता पाईं कि तेंदुआ नर था या मादा। वन विभाग की टीम ने क्षतिग्रस्त शव को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

8 फरवरी 2025 में रोड एक्सीडेंट में मारा गया था तेंदुआ

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की सीमा से गुजरे झांसी कोटा नेशनल हाईवे (NH 76) पर आज शनिवार  की सुबह सुरवाया थाना सीमा क्षेत्र में अमोला घाटी पर रोड एक्सीडेंट में तेंदुए की मौत हो गई। मारा गया तेंदुआ मादा बताया जा रहा है। आज सुबह 5 बजे किसी अज्ञात वाहन ने तेंदुए को उस समय टक्कर मार दी जब वह रोड क्रॉस कर रहा होगा।

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुए के शव को अपने कब्जे में ले लिया। रेंजर गोपाल जाटव ने बताया कि तेंदुए की उम्र लगभग एक वर्ष थी,इससे पूर्व भी कई तेंदुओ की रोड पर आने से मौत हो चुकी है।

कैमरो में लगातार हो रहे है क्लिक

माधव नेशनल पार्क की सीमा से तेंदुए लगातार बाहर निकल रहे है,लगातार लोगो के कैमरो में भी कैद हो रहे है। एक तेंदुए ने तो झांसी रोड पर स्थित खेत सिंह खंगार कॉलोनी में अपना ठीकाना बना लिया था,वही शहर में तेंदुआ दो बत्ती,ठकुरपुरा क्षेत्र तक आ जाते है। वही नरवर रोड और झांसी रोड पर तेंदुआ आए दिन कैमरो में कैद हो रहे है।