SHIVPURI NEWS - आदिवासी महिला को पीटने वाले का सिर पर जूता चप्पल जुलूस निकाल

Bhopal Samachar

कोलारस। कोलारस रेलवे स्टेशन के पास एक आदिवासी पति ने पत्नी से मारपीट कर दी। तभी वहां खड़े एक युवक ने आदिवासी महिला की पति की शर्ट उतरवाकर उसके सिर पर चप्पल रखकर उसका जुलूस निकाल दिया। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल होने पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर एसडीएम के यहां पेश किया वहां से उसे जेल भेज दिया है। 
 
पहले पढ़िए मामले को
गुना जिले के कुड़ी मंगलवार निवासी जितेन्द्र आदिवासी अपनी पत्नी रामवती के साथ भिण्ड जिले में मजदूरी करने जा रहे थे। वहांने से पहले वह कोलारस के गणेश खेड़ा में अपनी बेटी से मिलने चले गए और फिर वापस जब रेलवे स्टेशन पर आए तो दोनों के बीच किसी बात पर विवाद हो गया और जितेन्द्र ने पत्नी राती से मारपीट कर दी।

यह पूरा घटनाक्रम वहां खड़ा एक युवक ओमप्रकाश रजक निवासी कुंभराज जिला गुना देख रहा था और उससे यह बात सहन नहीं हुई तो उसने जितेन्द्र को पकड़ लिया और मारपीट कर शर्ट उतरवाकर उसे अर्द्धनग्न कर दिया। इसके बाद जितेन्द्र के सिर पर चप्पल रखकर रोड से उसका जुलूस निकाल दिया। कुछ लोगों ने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद में पुलिस हरकत में आई और ओमप्रकाश को पकड़ लिया। पुलिस ने ओमप्रकाश को थाने ले जाने के बाद एसडीएम के यहां पेश किया, जहां से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के बाद उसे जेल भेज दिया।

कार्रवाई कर जेल भेजा गया आरोपी
पति ने पत्नी से मारपीट कर दी थी। मौके पर खड़ा ओमप्रकाश खुद ही जज की भूमिका में आ गया और उसने यह घटना की। ओमप्रकाश के खिलाफ कार्रवाई कर उसे जेल भेजा गया है।
रवि चौहान, टीआई, कोलारस।