पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर कस्बे में गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई। दुकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। मालिक सुमित पाल ने कहा कि सुबह लोगों ने बताया कि दुकान से धुआं निकल रहा है। जब वो वहां पहुंचे तब तक सारा सामान जल चुका था।
आग लगने के कारणों की जांच जारी
सूचना मिलते ही पिछोर पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड की टीम ने आग पर काबू पाया। पुलिस ने आगजनी का मामला दर्ज कर लिया है। आग लगने के कारणों की जांच जारी है। अभी तक आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।