कोलारस शहर में एक अनोखा आयोजन होने जा रहा है, जिसमें बच्चों की प्रतिभा को निखारने का मौका मिलेगा। संगिनी क्लब( अग्रसेन विकास परिषद) द्वारा दून पब्लिक स्कूल के सहयोग से "कोलारस किड्स गॉट टैलेंट" प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।यह कार्यक्रम दिनांक 9 अप्रैल 2025 को सायं 3:30 बजे से स्थानीय गोपाल जी गार्डन कोलारस में आयोजित होगा।
कार्यक्रम के संयोजक संगिनी क्लब की अध्यक्ष श्रीमती आरती अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों के लिए दो आयु वर्ग बनाए गए हैं प्रथम 4 से 8 वर्ष एवं द्वितीय 9 से 13 वर्ष आयु प्रतियोगिता में डांस, गायन और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता शामिल होंगी। रजिस्ट्रेशन फार्म प्राप्त करने के लिए संगिनी क्लब के सदस्यों से संपर्क किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 मार्च है।
कोलारस की प्रतिभाओं को निखारना हमारा मकसद :डॉ खुशी
दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी की डायरेक्टर डॉक्टर खुशी खान ने कहा कि हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है जरूरत उन्हें एक सही मंच उपलब्ध कराने की है । कोलारस किड्स गॉट टैलेंट प्रतियोगिता का उद्देश्य शहर की प्रतिभाओं को निखारना और उन्हें एक बेहतर प्लेटफार्म प्रदान करना है। इस आयोजन में भाग लेने वाले बच्चों को आकर्षक पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।
संगिनी क्लब और दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी ने कोलारस के सभी अभिभावकों से उक्त मंच पर अपने बच्चों को अधिक से अधिक लाने की अपील की है।
रजिस्ट्रेशन फ्री रखा गया है।अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन फॉर्म के लिए निम्न सदस्यों से संपर्क कर सकते हैं आरती अग्रवाल मोबाइल नंबर 9009 779 479, ज्योति गर्ग 9340 632554, सीमा सिंगल 799 635563, स्मिता गुप्ता 9584 194299 ,वर्षा सिंगल 7089024827 ,दून पब्लिक स्कूल 942578 4575.