शिवपुरी। नगर पालिका परिषद ने समाज के हित में एक नई और सराहनीय पहल की है। 'कबाड़ से जुगाड़' नवाचार के अंतर्गत 'सखी रसोई' का निर्माण किया गया है। जो न केवल जरूरतमंदों को सस्ते दामों पर गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराएगी, बल्कि महिला स्व-सहायता समूहों को भी रोजगार प्रदान करेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने किया उद्घाटन
नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा ने सखी रसोई का विधिवत शुभारंभ किया। इस रसोई का संचालन बाकड़े बाबा स्व-सहायता समूह को सौंपा गया है। यह रसोई नगर पालिका परिसर से संचालित होगी, जहां आम जनता को किफायती दरों पर पोषणयुक्त भोजन मिलेगा। इस पहल से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा और नगर पालिका को भी इससे प्रतिमाह 500 रुपए का किराया प्राप्त होगा।
'कबाड़ से जुगाड़'- नवाचार का नया उदाहरण
'कबाड़ से जुगाड़' अवधारणा के तहत नगर पालिका ने अनुपयोगी सामग्रियों का सदुपयोग करते हुए इस रसोई का निर्माण किया है। यह पहल स्वच्छता, संसाधनों के पुनः उपयोग और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इसके उद्घाटन के मौके पर सिटी मैनेजर रमेश सिंह, एसई रामवीर शर्मा और ओएस सुषमा श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसके अलावा, अदिति, समता, सोनिया, ज्योति और विजय वैरागी जैसे कर्मचारी भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।