SHIVPURI NEWS - विश्व गीता प्रतिष्टानम वेद मंत्रो के उच्चारण के साथ मनाऐगी हिंदू नवसंत्सर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। सनातन संस्कृति में नव वर्ष चैत्र महीने के शक्ल पक्ष की प्रतिपदा से शुरू होता है,इस दिन को आम भाषा में गुडीवर्वा भी कहते है और इसी दिन से चैत्र की नवरात्रि का आरंभ होता है,इस साल यह दिन 30 मार्च को हैं ओर इस दिन से विक्रम संवत 2082 का श्रीगणेश होगा। शिवपुरी मे विश्व गीता प्रतिष्ठानम संस्था हिंदू नवसंत्सर को वेद मंत्रो के उच्चारण के साथ मानऐगी।

विश्व गीता प्रतिष्ठानम् उज्जैयिनी शाखा शिवपुरी के जिला संयोजक ओम प्रकाश शिवहरे ने शिवपुरी ने  शहर वसियो से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है,श्री शिवहरे ने बताया कि यह कार्यक्रम भूमिया बाबा का मंदिर विजय ट्रैक्टर एजेंसी के सामने झांसी रोड पर संपन्न होगा,इस कार्यक्रम पधारने वाले लोगो से समिति ने अपील की है वह अपने साथ जल पात्र,पंच पल्लव,नारियल आरती थाल,  रोली चंदन दल,अक्षत पुष्प, अगरबत्ती,माचिस,घी की बत्ती अपने साथ लाए वही  पुरुष सफेद व महिलाएं पीले केसरिया लाल वस्त्र पहनकर कार्यक्रम की भव्यता में सहयोग प्रदान करें, सभी भक्तगण सायकाल  अपने दरवाजे पर दो दीपक रखें एवं पड़ोसियों से भी रखवाएँ ।

सुबह से शुरू होगा कार्यक्रम 

30 मार्च 2025 रविवार समय प्रातः 6:00 बजे स्वस्तिवाचन मंगल पाठ, समय प्रातः 6:08 बजे हैमाद्रि संकल्प, समय प्रातः 6:12 बजे शंखनाद, समय प्रातः 6:13 बजे सूर्य अभिषेक, अर्ध्य एवं पूजन ,चंदन अक्षत एवं पुष्प समर्पण, समय प्रातः 6:20 उपस्थान, समय प्रातः6: 25 बजे भगवान के 12 नामो से नमस्कार प्रातः6:30 बजे ब्राह्मनाद (ओमकार का उच्चारण तीन बार) समय प्रातः6:35 बजे श्रीमद्भगवद्गीता पुरुषोत्तम योगोनाम पंचदशोध्यायः गायन, समय प्रातः 6:45 बजे आरती शंख वादन  एवं झालर की झंकार समय प्रातः 6:50 बजे पुष्पांजलि एवं जय घोष,समय प्रातः 6:55 बजे कल्याण मंत्र समय प्रातः 7:00 बजे देव दर्शन एवं नूतन वर्ष की शुभकामनाओं सहित मिलन समारोह (उपसंहार प्रसाद वितरण) श्री भगवान भास्कर का विधि पूर्वक अभिषेक कर पुण्य प्राप्त करें एवं अपने जीवन को सार्थक बनाएं।

गीता स्वाध्याय मंडल की ओर से ओम प्रकाश शिवहरे, केंद्रीय मंत्री विष्णु शर्मा, रमेश कोठारी, सुनील भार्गव, अवधेश सक्सेना (SDO ) डॉ विजय सिंह मौर्य (वरिष्ठ जेल अधीक्षक) रामकिशन शिवहरे, आर.डी. झा शिक्षक रामलखन धाकड़ (गुरावल) आदि ने सभी हिंदूओ को इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील हैं।