SHIVPURI NEWS - पति ने महिलाओं की गैंग से पत्नी को घर पर पिटवाया, लव का चक्कर

Bhopal Samachar

कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस कस्बे में रेल की पटरी के पास रहने वाली एक विवाहिता को उसके ही पति ने घर पर बुलाकर महिलाओं की गैंग से पिटवा दिया। पीड़िता का कहना था कि मेरा पति मेरी जेठानी की बहन से शादी करना चाहता है इस कारण उसने मेरी जेठानी और उसकी बहन ओर भाभीयो के साथ मिलकर मेरी मारपीट करवा दी है। कोलारस थाना पुलिस ने विवाहिता की फरियाद पर आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया।

जानकारी के अनुसार हेमलता पत्नी नीरज कुशवाह उम्र 20 साल ने बताया कि आज दोपहर 12 बजे में अपने घर पर ही थी। घर पर मेरी जिठानी कृष्णा और उसकी बहन राधा सहित उसकी भभीया मेरे घर पर आई और मेरी लात घूसों से मेरी मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में हेमलता के गाल और सिर में मूंदी चोटें आई है।

हेमलता की मॉ ने बताया कि मेरी बेटी का पति नीरज उसकी भाभी कृष्णा की बहन से राधा से शादी करना चाहता है वही कृष्णा भी चाहती है कि उसकी बहन राधा की शादी नीरज से हो जाए,इसलिए उसको प्रताड़ित किया जा रहा है और उसकी मारपीट की है।