SHIVPURI NEWS - सिंधिया राजवंश की छत्री परिसर में लगी आग,फायर बिग्रेड लगी काबू करने में

Bhopal Samachar

शिवपुरी। ग्वालियर के सिंधिया राजपरिवार की शिवपुरी शहर में स्थित छत्री परिसर में आग लगने की खबर मिल रही है। यह आग छत्री के गेट नंबर 3 के पास स्थित परिसर में लगी है। नगर पालिका की 2 फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई जो आग को काबू करने में लगी है।  छत्री परिसर क्षेत्र में जमीन पर पडे हुए सुखो पत्तो में यह आग लगी है। मौके पर शिवपुरी एसडीओपी संजय चतुर्वेदी,फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव सहित छत्री परिसर का प्रशासन मौजूद है।

बताया जा रहा है यह आग भदैया कुंड की आरे से बढ़ती आ रही है और बाणगंगा के पीछे वाले जंगल से होते हुए छत्री परिसर तक आ पहुंची जब इसकी जानकारी लगी है,हवा चलने के कारण इस आग पर काबू करने में 2 फायर बिग्रेड काबू नहीं कर पा रही है। यह आग जमीन के पड़े सूखे पत्तो और घास को जलाते हुए चौतरफा आगे बढ़ रही है। अब इस आग पर चारो ओर से पानी डालकर ही काबू में किया जा सकता है।