SHIVPURI NEWS - फोरलेन पर जानवरों का सुरक्षित रखने लगाई गई जाली टूटी, सड़क पर गिरी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी से ग्वालियर फोरलेन पर शिवपुरी से सतनवाडा तक 7 किमी तक नेशनल पार्क की सीमा लगती है। इस कारण एनएचआई ने फोरलेन सडक की दोनो ओर  सड़क के बासं की जाली लगाई गई थी। इससे वाहनो का शोरगुल भी जंगल के अंदर नही जा सके और जानवर भी सड़क पर नहीं आ सके,बांस के इन जालियो को लोहे की फ्रेमो के साथ लगाया गया था कि इनको मजबूती मिल सके,लेकिन अब यह जालिया टूटकर सड़क पर गिरने लगी है।

शिवपुरी से ग्वालियर जाते समय विनेगा आश्रम स्थित गेट से इन जालियो को लगाया गया था। 6.59 किमी लंबी इस सडक  के साथ 9 अंडरपास व 8 कल्वर्ट बनाए गए हैं, जिससे वन्य प्राणियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं है। साथ ही पूरी सड़क पर दोनों तरफ जाली लगाकर बांस से कवर्ड किया जिससे वन्य जीवों को वाहनों को शोर सुनाई नहीं देगा,लेकिन अब यह बांस की जालिया धीरे धीरे छतिग्रस्त हो रही है।

इन जालिया की ऊंचाई लगभग सड़क से 10 फीट है,सूत्रों का कहना है कि स्थानीय ग्रामीण ही इन जालियो का धीरे धीरे छतिग्रस्त कर रहे है और चुरा कर ले जाना चाहते है इन स्थानों पर तो 50-50 लंबी बांस की जालिया गायब हो चुकी है।