पोहरी। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के छर्च थाना सीमा में आने वाले भैसराबन गांव में एक युवक आज सुबह के अंधेरे में कुएं मे गिर गया था युवक पानी में तैरना नही चाहता था। युवक किसी तरह कुंए से निकले पत्थरो पर टिका रहा,बार बार उसके हाथ भी छूट रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची छर्च थाना पुलिस ने युवक का रेस्क्यू किया,जिससे युवक की जान बच गई।
भैसराबन गांव के तालाब के पास स्थित एक बड़े कुएं में गांव का रहने वाला नंदू पुत्र मनका आदिवासी उम्र 35 साल आज सुबह के अंधेरे में कुएं मे गिर गया। युवक के हाथ में कुएँ के पत्थर पर आ गए जिससे वह उन पर टंगा रहा। युवक के हाथ बार बार फिसल रहे थे। इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने छर्च थाना पुलिस को दी।
चोकी भैसराबन पर तैनात आरक्षक उमाशंकर रावत एवं आरक्षक राम अवतार रावत को दी, आरक्षक राम अवतार ने इस मामले की सूचना छर्च थाना प्रभारी विनय शर्मा को दी,विनय शर्मा ने तत्काल कुंए में गिरे युवक का रेस्क्यू करने के मौखिक आदेश दिए।
तब थाना छर्च के दोनों आरक्षकों द्वारा ग्राम वासियों की मदद से रस्सी एवं चेली की सहायता से उक्त व्यक्ति को सुरक्षित कुये से बाहर निकाला और उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया, उक्त कार्यवाही में कोई देरी न करते हुए आर0 1100 उमाशंकर रावत एवं आरक्षक 1015 राम अवतार रावत एवं कोटवार मदन धाकड़ द्वारा त्वरित कार्यवाही के कारण व्यक्ति की जान बच पाई यदि त्वरित कार्यवाही कर कुएं से रेस्क्यू नहीं किया जाता तो उक्त व्यक्ति की कुएं में डूबने से अप्रिय घटना होने की संभावना थी।