काजल सिकरवार @ शिवपुरी। शिवपुरी के मेडीकल कॉलेज के पास स्थित पाम पार्क को शहर की सौन्दर्यता के लिए बनावाया गया था तथा इस पाम पार्क के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शिवपुरी के दौरे के वक्त खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के आग्रह पर थीम रोड के सौंदर्यीकरण के लिए लगभग 10 करोड़ राशि स्वीकृति हुई थी। जिससे यह सुंदर दिखने वाला पाम पार्क बनाया गया।
इस पार्क के बनने से पहले इसे शहर में चमकने वाला आइसलैंड की तरह दिखने वाला भी कहा गया था कि दूर-दूर से इस पार्क को पयटर्क देखने और सैलफी लेने आयेंगे,लेकिन आइसलेंड की तरह चमकने वाला आज यह पार्क की लाईट केवल शनिवार और रविवार को ही जलाई जाती है।
यह पार्क दो दिन ही क्यों चमकता हुआ दिखाई देता हैं
पाम पार्क को शहर की सौन्दर्यता के लिए बनाया गया हैं,इस पार्क में बिजली के बिल से बचने के लिए सौलर पैनल लगाये गये थे। लेकिन आज उन सौलर पेनल की अगर हम स्थिति की बात करें तो वह पड़े-पड़े धूल चांट रहे हैं,क्योंकि इस पार्क को बने 15 माह हो चुके हैं अभी तक उन सौलर पैनल का का इस्तेमाल नहीं किया गया। क्योंकि ठेकेदार महोदय कार्य पूर्ण होने के बाद फरार हो गये। जो कि अब किसी का भी फोन रिसीब नहीं करते हैं। अब सवाल उठतो है कि यह सौलर पैनल कब शुरू होगा और कब यह पार्क सातो दिन अपनी रोशनी करेगा।
15 माह में लगभग 25 लाख रूपये का बिल चुका चुकी हैं नगरपालिका
जैसा कि विदित हैं इस पाम पार्क में जो लाइटिंग की गई हैं वह दो दिन जलाई जाती हैं,जिसका बिल नगरपालिका झेलती हैं, तथा एक माह में लगभग डेढ़ से 2 लाख रूपये इस पाम पार्क में लगी लाईटों का बिजली का बिल आता हैं।
शिवपुरी विधायक देवेंन्द्र कुमार जैन ने मांगी पाम पार्क से संबंधित जानकारी
जैसा कि विदित है कि शिवपुरी विधायक देंवेन्द्र जैन ने इस पाम पार्क के सौलर सिस्टम के विषय में बजट सत्र की विधानसभा में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री से इस सोलर सिस्टम को लेकर जानकारी मांगी है।
शिवपुरी नगर पालिका परिषद अंतर्गत मेडिकल कॉलेज के सामने निर्मित पाम पार्क के निर्माण की स्वीकृति कब व कितने राशि की हुई थी? व निर्माण कार्य किस दिनांक को पूर्ण हुआ? निर्माण कार्य हेतु ठेकेदार को कितनी-कितनी राशि का भुगतान कब-कब किया जा चुका है? निर्माण कार्य की निविदा शर्तों की छायाप्रति उपलब्ध करावें।
पाम पार्क में विद्युतीकरण हेतु कितने किलो वाट का सोलर सिस्टम लगाया गया है? लगाये गये सोलर सिस्टम की निर्माण लागत कितनी थी? सोलर सिस्टम किस दिनांक से किस दिनांक तक चालू रहा? तथा उक्त सोलर सिस्टम किस दिनांक से बंद है? सोलर सिस्टम बंद होने के दिनांक से अब तक विद्युत विभाग से कुल कितनी - कितनी राशि के बिजली बिल प्राप्त हुए हैं? तथा प्राप्त विद्युत दे द यकों का किसके द्वारा कितना कितना भुगतान कब-कब किया गया है? विद्युत देयकों की प्राप्ति एवं भुगतान की माहवार, वर्षवार जानकारी मांगी हैं।