SHIVPURI NEWS - नीम के पेड़ पर टंगा मिला रामदयाल लोधी, यह बोला दामाद

Bhopal Samachar

शिवपुरी। के करैरा अनुविभाग के कुटावली के मजरा टेकनपुर निवासी रामदयाल लोधी उम्र 75 साल पुत्र चतरी लोधी 9 मार्च की रात फांसी के फंदे पर लटका मिला। दामाद बलराम लोधी का कहना है कि मेरे ससुर रामदयाल का कोई बेटा नहीं है। इसलिए वह वह ससुराल में 22 साल से घर जमाई बनकर रह रहा है।

ससुर रामदयाल की करीब 6 साल पहले हादसे के बाद मानसिक हालत बिगड़ गई। तभी से मेरी पत्नी व सास उनकी देखभाल करते थे। 9 मार्च की रात 9 बजे मैं टेकनपुर आ रहा था। नीम के पेड़ से एक आदमी टंगा दिखा। नजदीक पहुंचने तो ससुर रामदयाल को फंदे पर लटका पाया। धोती का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने सोमवार को पीएम कराकर मर्ग कायम कर लिया है।