SHIVPURI NEWS - सैल्समेन शिवराज से परेशान जनता, नहीं दे रहा राशन, फिंगर लगवाकर भगा देता हैं

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज कुछ ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कि हमारे गांव का सैल्समेन हमें बहुत परेशान कर रहा है हमसे फिंगरप्रिंट लगवाकर,भगा देता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि करीबन 250 लोगों को तीन माह से राशन नहीं मिला हैं। तथा सेल्समैन हमसे कहता है कि हमारी सरकार है हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता,चाहे तुम विधायक के पास चले जाओ या फिर मुख्यमंत्री के पास मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है।

फिंगर लगवाकर भगा देता हैं ग्रामीणों को

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत भोडन,तहसील खनियाधाना के रहने वाले समस्त सहरिया ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के सेल्समैन शिवराज यादव के द्वारा ग्रामीणों को 3 माह से राशन नहीं दिया गया हैं,भगवान सिंह आदिवासी ने बताया कि सैल्समेन शिवराज यादव हमसे फिंगर लगवा लेते हैं और हमें बिना राशन से भगा देता है कहता है कि दो दिन बाद आना,फिर हम जाते हैं तो फिर कहता हैं कि अभी नहीं आया राशन,ऐसे ही पागल बनाते बनाते 3 महीने हो गये।

अश्लील गालियां का ऑडियो वायरल

वहीं सेल्समैन का गालियों से भरा एक आडियों भी वायरल हुआ है जिसमें सेल्समैन एक ग्रामीण से कह रहा हैं कि तू मुख्यमंत्री मोहन यादव, विधायक के पास चला जाना,मुझे तुम लोगों को राशन नहीं देना,तू क्या कर सकता हैं वो कर लेना। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,इसके साथ ही इतनी अश्लील गालियां देते हुए आडियों ने नजर आ रहा हैं।