शिवपुरी। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बदरवास मंडल अध्यक्ष इसराइल खान ने सोशल मीडिया ग्रुप बनाकर भड़काऊ पोस्ट डाल दीं। जय भीम-जय मीम नाम के सोशल मीडिया ग्रुप में डाली इसराइल खान। पोस्ट के स्क्रीन शॉट सामने आते ही लोग भड़क उठे। शांति भंग के अपराध में इसराइल खान को तहसीलदार प्रदीप भार्गव ने जेल भेज दिया है। वहीं बजरंग दल की ओर से बदरवास थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग रखी है।
जानकारी के मुताबिक बदरवास निवासी इसराइल खान पुत्र मुन्ना खान सोशल मीडिया पर जय भीम-जय मीम नाम से ग्रुप बनाया। इसमें काफी लोगों को जोड़ दिया। बजरंग दल ने ज्ञापन देकर लिखा है कि इसराइल ग्रुप में समाज को तोड़ने वाली पोस्ट डालता है। पोस्ट डालकर लिखा है जिसमें पंडित लोग मनुवादी बताता है। सनातन धर्म के ग्रंथों को काल्पनिक बताकर भ्रमित करता है। इसराइल खान आए दिन अपनी बातों से सोशल मीडिया के माध्यम से हिंदुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने का कार्य करता है।
आए दिन हिंदू भाइयों में आपस में फूट डालने का कार्य कर रहा है। बाबा साहब के नाम पर हमारे हिंदू भाइयों को भड़काता है। जय भीम और जय मीम के नाम से सोशल व्हाट्सएप ग्रुप बना रखा है। इस ग्रुप में हिंदू भाईयों को भी जोड़ रखा है। हमारे शांत नगर में भ्रमित बातों से समाज में आक्रोश व्याप्त है। इसराइल खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग रखी। इसराइल खान अल्पसंख्यक मोर्चा बदरवास का मंडल अध्यक्ष है। मामले में मोर्चा जिलाध्यक्ष इकबाल खान ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।