शिवपुरी। आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को आजीविका गतिविधि के तहत प्रदान किए गए ऋण की किस्त जमा करने के नाम पर विभिन्न समूहों की महिलाओं के लाखों रुपये डकार लिए। महिलाओं ने मामले की शिकायत एसआरएलएम के जिला प्रबंधक को दर्ज कराई है।
जानकारी के अनुसार ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत संचालित सेल्फ हेल्फ ग्रुप को आजीविका मिशन के तहत विभिन्न कामों के लिए लोन प्रदान किया जाता है। इस लोन को महिलाओं ने किस्त के रूप में जमा किया। महिलाओं का कहना है कि उन्होंने किस्त के रूप में जमा की जाने वाली राशि समूह के प्रेरक लोकेंद्र रावत को प्रदान कीं। लोकेंद्र ने यह राशि बैंक में जमा करने की बजाय खुद के पास रख ली और महिलाओं को बैंक खातों में जमा की फर्जी रसीदें प्रदान कर दीं।
बताया जा रहा है कि लोकेंद्र ने बली बाबा समूह, भैरों बाबा समूह, अंजनी माता समूह, जय हनुमान समूह की महिलाओं सहित कई समूहों के लाखों रुपये डकार लिए हैं। महिलाओं ने मामले की शिक में भी करवाई, लेकिन अभी तक मामले में एफआइआर नहीं की गई है। शुक्रवार को महिलाओं ने डीपीएम अरविंद भार्गव को मामले की शिकायत दर्ज करवाई है।
पीड़ित महिलाओं का कहना है कि डीपीएम अरविंद भार्गव ने उन्हें सोमवार तक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा महिलाओं के पैसे से विकासखंड
प्रबंधक नरवर मनोज राठौर व खरीदा। गेहूं की खरीदी के दौरान भी पैसों का घाल मेल किया गया। अब समूहों की महिलाएं करीब साल भर से अपने पैसों के लिए यहां से वहां चक्कर काट रही हैं।
घालमेल में समूह की महिलाएं भी शामिल
बली बाबा समूह की अध्यक्ष रुखसाना का आरोप है कि इस पूरे घालमेल में सीएलएफ में काम करने वाली कुछ महिलाएं भी शामिल हैं, जो चाहती हैं कि इस प्रकरण में कोई कार्रवाई ही न हो। जब उक्त महिलाओं से बात करने का प्रयास किया गया तो उन्होंने कपड़े से अपना चेहरा ढक लिया और बाद में उसने आन कैमरा यह भी स्वीकार किया कि पैसा खाया, आपका खाया क्या, आप अपना मोबाइल बंद कीजिए। महिला की आन कैमरा पैसा खाने के संबंध में की गई स्वीकारोक्ति इस बात का सबूत है कि इस मामले में लाखों रुपये का घालमेल हुआ है।
वर्ष 2021-2022 में समूह की महिलाओं ने सीएलएफ प्रेरक को पैसे जमा करने के लिए दिए थे परंतु उसने पैसे बैंक में जमा करने की बजाय खुद के पास रख लिए। मैंने महिलाओं को कहा है उसके खिलाफ एफआइआर करवाओ। मैंने उन्हें कहा है कि आप पूरे दस्तावेज मुझे लाकर दो, ताकि एसपी को शिकायत करवा कर हम उचित कार्रवाई करवा सकें। हम जल्द ही मामले में कार्रवाई करवाएंगे। - अरविंद भार्गव, डीपीएम, शिवपुरी।