शिवपुरी। शिवपुरी में विवेकानंद कॉलोनी में निवास करने वाले गोपालपुर वाले मुदगल परिवार के यहा 7 दिवसीय संगीतमय भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में भक्ति धारा आचार्य पं. गजेंद्र शास्त्री जी (श्रीधाम वृंदावन) के श्री मुख से प्रवाहित होगी। इस कथा की संपूर्ण तैयारी हो चुकी है।
मुदगल परिवार के द्वारा सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होने जा रहा है जिसका शुभारंभ गुरुवार को शंकर जी का मंदिर विवेकानंद कॉलोनी से शुरू होकर भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। कथा रसपान कराने वाले आचार्य पं. गजेंद्र शास्त्री जी (श्री धाम वृंदावन) प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे अपने मुखारविंद से सुनाएगें।
कलश यात्रा के आयोजन मुख्य परीक्षित श्री रामबाबू- श्रीमती प्रेमलता मुदगल (गोपालपुर वाले) श्रीमद् भागवत कथा को सिर पर रखकर निकले वही उनके साथ सैकड़ों महिलाएं मंगल कलश सिर पर रखकर चल रही थीं। कलश यात्रा का पुष्प वर्षा से जगह-जगह स्वागत भी किया गया।
कथा स्थल शिवाय पैलेस ग्वालियर बायपास ए.वी. रोड़ पर संपन्न हुई पहले दिन कथा व्यास ने गोकर्ण और धुंधकारी बड़ा ही सुंदर वर्णन किया आयोजन समिति ने सभी धर्म प्रेमियों नगर वासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने का अनुरोध किया है।