SHIVPURI NEWS - लिवइन में रहने वाली महिला की सिर पर पत्थर पटक कर ​हत्या

Bhopal Samachar

पिछोर। शिवपुरी जिले के पिछोर थाना सीमा में एक महिला की सिर पर पत्थर पटक कर हत्या कर दी। जंगल में लाश पड़ी होने की सूचना पर पिछोर थाना पुलिस मौके पर पहुंंची तो एक महिला की लाश जंगल में पड़ी थी,उसके सिर पर पत्थर पटक कर हत्या की थी। महिला 2 साल से पडरा गांव में रहने वाले एक युवक के साथ लिवइन मे रह रही थी।

शुक्रवार की दोपहर 2:30 बजे पिछोर थाना पुलिस को सूचना मिली कि पडारा गांव के कुरिया पट्टा वाले हार में महिला की किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि महिला रचना उम्र 41 साथ पत्नी रज्जन उर्फ अज्जू पुरी गोस्वामी की किसी ने हत्या कर दी है।

पूछताछ में पता चला कि पति रज्जन उर्फ अज्जू पुरी 42 पुत्र पृथ्वी पुरी गोस्वामी निवासी पडरा ने हत्या की है। शुक्रवार की सुबह गांव वालों ने पत्नी की हत्या करने की बात बताई। लेकिन किसी ने उसकी बातों पर विश्वास नहीं किया। किसी महिला ने लाश देखी तो गांव वालों को बताया। मृतिका रचना को दो साल से पत्नी के रूप में रखे हुए था।