SHIVPURI NEWS - मोगियाओं से शराब बेचने से मना किया तो ग्रामीणों के साथ कर दी मारपीट, वीडियो वायरल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज कुछ ग्रामीण शिकायत लेकर पहुंचे कि हमने मोगियाओं से शराब बेचने की मना की थी,जिस पर उन्होंने घर आकर हमारे साथ मारपीट की हैं,मोगिया अवैध रूप से कच्ची शराब छुप छुप कर बेचते हैं गांव में आकर,हम ग्रामीण बहुत परेशान है सतनवाड़ा थाने शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्होंने एफआईआर दर्ज कर ली,लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की। ग्रामीणों ने बताया कि मारपीट का वीडियो भी हमारे पास मौजूद हैं।

जानकारी के अनुसार लवकुश आदिवासी पुत्र अजमेर सिंह आदिवासी निवासी सहराना बस्ती पानी की टंकी के पास ग्राम सतनवाडा कलां थाना ने बताया कि 14 मार्च 2025 के समय शाम करीब 4:30 बजे की बात है कि मैं अपने घर के बाहर खडा था तभी रूधियापुरा मोगिया बस्ती के अनिल भील, सुनील भील, एवं सतनवाडा कलां का रोहित आदिवासी लाठी डंडा लेकर आये और मुझसे माँ बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगे मैंने गाली देने से मना किया।

तो तीनों लोग डंडों से मेरी मारपीट करने लगे तभी मुझे बचाने के लिये प्रेमचन्द आदिवासी, राहुल आदिवासी, आकाश आदिवासी, दिलीप, अरविन्द आदिवासी आये तभी अनिल के तीन। साथी और आ गये जिनके मै नाम नहीं जानता हूँ और डण्डों से प्रेमचन्द, राहुल, आकाश, दिलीप, अरविन्द की भी मारपीट कर दी जिससे मेरी छाती में एवं दाहिने हाथ में कोंचा के पास, कमर में मूंदी चोट आयी प्रेमचन्द के सिर में चोट होकर खून निकल आया एवं माथे पर बांयी तरफ चोट आई।

दिलीप आदिवासी के बांये हाथ के डढा में एवं गर्दन में खरोंच के निशान है अरविंद आदिवासी के दाहिने कंधे में मूंदी चोट आई मौके पर हरिवल्लभ आदिवासी एवं अनिल आदिवासी मौजूद थे जिन्होने घटना देखी व बीच बचाव किया। सभी लोग जाते जाते कह गये अगर थाने में रिपोर्ट की तो जान से खत्म कर देगें।उक्त घटना की रिपोर्ट मैने थाना सतनवाड़ा में दर्ज कराई जिस पर पुलिस वालों ने केवल एफ आई आर दर्ज की है और अनावेदकगणों के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है और अनावेदकगण खुलेआम घूम रहे है और कह रहे है कि अभी तो कम मारा है आगे जान से खत्म करना है। हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ पायेगा।

पीड़ित ने बताया कि घटना होने के पश्चात से ही आये दिन घर पर आ जाते है और मां बहन की गंदी गंदी गालियां दे रहे हैं और मारने पीटने को आमादा हो जाते है और राजीनामा का दबाव बना रहे है। कह रहे है अगर राजीनामा नहीं किया तो जान से मार कर फेंक देंगे कि मै पुलिस थाना सतनवाड़ा में गया लेकिन मुझे वहां से भगा दिया और पुलिस वाले एवं अनावेदकगणों ने सांठ गांठ कर ली है इससे अनावेदकगण खुलेआम घूम रहे है और राजीनामा का दबाव बना रहे हैं।