शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक युवक अपने पिता के साथ शिकायत लेकर पहुंचा कि मेरी पत्नी 1 साल से दोनों बच्चों के साथ मायके में हैं और उसके घरवाले उससे धंधा करवा रहे हैं,मेरे पास दो अनजान युवकों के फोन आते हैं और वह कहते हैं कि हम उसके पति बात कर रहे हैं अगर अब फोन किया तो जान से मार देंगे। और मेरे उपर बैराड़ थाने में झूठा केस भी दर्ज करवा दिया। मैं बहुत परेशान हूं,शादी के बाद से ही मेरी पत्नी मुझे परेशान कर रही हैं।
जानकारी के अनुसार सुनील बाथम पुत्र गोपाल बाथम निवासी ग्राम रसैरा थाना बैराड ने बताया कि मेरी शादी 2014 में बैराड में रहने वाली एक युवती से हुई थी। इस शादी से 2 बच्चे भी हुए है। युवक ने बताया कि जब मैं घर पर नहीं होता था जब उसके मोबाइल पर अनजान युवको के लगातार फोन आते रहते थे। और वह उनसे फोन पर बात भी करती थी। मैंने अपनी पत्नी को समझाने की बहुत कोशिश की,लेकिन वह नहीं समझी और 03 मार्च 2024 को बच्चों को साथ में लेकर अपने मायके चली गई मैंने कई बार उसे मायके से लाने की कोशिश भी की लेकिन उसके मायके वालों ने मेरे साथ नहीं भेजा बल्कि मेरे सालो ने मेरे साथ मारपीट कर दी,और मेरे पर ही बैराड थाने में मामला दर्ज करवा दिया है।
मुंहबोले पतियो के आते है मेरे पास फोन
पीड़ित युवक ने बताया कि मेरे पास 2 नंबरों से फोन आता हैं और मुझे धमकी दी जाती हैं कि अब अगर तू तेरी वाइफ को लेने आया या तूने उसे फोन किया तो तुझे व तेरे परिवार को जान से मार देंगे। जब युवक ने उनसे पूछा कि तुम कौन बात कर रहे हो तो वह बोले कि मैं उसका पति बात कर रहा हूं,उक्त घटना दो-तीन दिनों के पहले की है जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना बैराड पर गये लेकिन हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई हैं। यह कि इस प्रकार मेरे ससुराल पक्ष से सालों द्वारा व उक्त नम्बरों द्वारा जान से मारने की धमकी देने से जानमाल का खतरा पैदा हो गया है उक्त लोग मेरे साथ या मेरे परिवार के साथ कभी भी घटना घटित कर सकते है या करवा सकते है इसलिए इनके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक हैं।
मायके वाले करवाते हैं धंधा
पीड़ित युवक ने बताया कि मेरे ससुरालजन मेरी पत्नी से धंधा करवाते हैं,इसलिए वह उसे आने नहीं दे रहे हैं और मुझे दो अनजान युवकों को फोन भी आता हैं,मेरी एक 8 साल की बेटी हैं और एक 6 साल का बेटा हैं उन्हें भी भारती अपने साथ लेकर गई हैं। बच्चों के एग्जाम भी थे वो भी नहीं हुए,मैं काफी परेशान हूं मैं उससे कहता हूं कि तू क्या चाहती हैं तो वह कुछ नहीं कहती और ना मुझे डिवोर्स दे रही।