शिवपुरी। शिवपुरी सिटी कोतवाली सीमा में आने वाले लालघाटी क्षेत्र में एक कोचिंग संचालक ने अपने ही घर पर आज सुसाइड कर लिया। बताया जा रहा है कोचिंग संचालक ने सल्फास खाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी हैं।
लालमाटी क्षेत्र में अपने ही घर में कोचिंग का संचालन करने वाले विकास शिवहरे उम्र 28 ने आज सोमवार की सुबह सल्फास का सेवन कर लिया। सल्फास खाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और उसने बोमेंट शुरू कर दी। परिजन उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले गए जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। की पहचान विकास शिवहरे के रूप में हुई है। वह 28 साल के थे।
मृतक विकास विवाहित था और पिछले कुछ दिनो से वह गुमसुम रहने लगा था। परिजनों ने बताया कि उसकी इस चुप्पी को हम समझ नहीं सके। उसके व्यवहार से ऐसा लग नही रहा था कि वह ऐसा कोई प्राण घातक कदम उठा सकता है। कोतवाली पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।