शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय में आगामी 23 से 26 अक्टूबर 2025 तक होने वाली चार दिवसीय सोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल साइंटिस्ट ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के अहम मुद्दों पर चर्चा कर अधिष्ठाता डॉ. डी. परमहंस सहित बैठक में मौजूद समस्त वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, चिकित्सकों द्वारा तीनों विवरण प्रपत्रों (Brochures) का अनावरण किया गया।
सोसाइटी ऑफ बायोलॉजिकल साइंटिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा इस सातवीं राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष डॉ. शशांक त्यागी द्वारा बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा शिक्षा के अनेकों राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय विद्वानों के भाग लेने की संभावना हैं। इस कॉन्फ्रेंस में 23 अक्टूबर को एक वर्कशॉप तथा शेष तीन दिनों में आयोजित किये जाने वाले सत्रों में विद्वानों द्वारा अपने अनुसंधान की प्रस्तुति दी जाएगी।
इस अवसर पर अस्पताल अधीक्षक डॉ. आशुतोष चौऋषि, एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. इला गुजरिया, सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनंत राखोन्डे, कम्युनिटी मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. राजेश अहिरवार, ऑर्थोपेडिक्स विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज शर्मा, कॉन्फ्रेंस के आयोजन उपाध्यक्ष डॉ. धर्मवीर शर्मा तथा आयोजन सचिव डॉ. ज्योति शुक्ला, बायोकेमिस्ट्री के डॉ. नरेन्द्र रंगडाले, सहायक पीआरओ राहुल अष्ठाना सहित स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज की उप रजिस्ट्रार डॉ. उर्वशी मारवाह द्वारा किया गया।