शिवपुरी। शहर की पॉश कॉलोनी विवेकानंद में शुक्रवार की रात करीब साढ़े दस बजे एक काली कार में सवार कुछ बदमाशों ने रात साढ़े दस बजे जमकर कोहराम मचाया। कार सवारों ने दुस्साहस दिखाते हुए टेंट व्यवसायी अंकुर सहगल की कार के कांच बेस बोल स्टिक से फोड़ डाले।
यह घटनाक्रम पत्रकार विपिन शुक्ला के घर के पास ही हुआ है,बताया जा रहा है कि घटनाक्रम के कुछ मिनिट पूर्व ही अंकुर ने अपना वाहन पार्क किया था, वे घर के अंदर पहुंचे ही थे कि बाहर से कुछ महिलाओं के चीखने की आवाज आई जो घटना के समय घरों के बाहर घटना स्थल के पास बैठी थी। जैसे ही उन्होंने कांच टूटने की आवाज सुनी तो वे उसी दिशा में भागी लेकिन तब तक कार सवार युवक मौके से फरार हो गया।
इतना ही नहीं काली कार बाद में भी गलियों में घूमती दिखाई दी और कार सवार अभद्रता करते रहे। इस घटना से कॉलोनी वासी दहशत में आ गए। बाद में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह को घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर आई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हम पूरी कॉलोनी के कैमरों की तलाशी लेंगे जिसके आधार पर कार सवारों को पकड़ा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
कॉलोनी में अनेक युवा निवास करते हैं। घटना के समय वे मौजूद नहीं थे। बाद में जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे आक्रोशित होकर कार की तलाश में देर रात तक जुटे थे। उनका कहना है कि चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अगर दोबारा कॉलोनी में घुसने की कोशिश की तो अंजाम भुगतना होगा। उनका कहना है कि ये कायराना हरकत है और इसका जवाब दिया जाएगा।
इधर महिलाओं ने बताया कि वे रोजाना की रोजाना की तरह खाना खाकर बाहर टहल रही थीं। एक ब्लैक क्रेटा तेजी से आई और फिर तेज आवाज आई और कार वाले तेजी से भाग गए। जब सीसीटीवी देखे तो कार आई, बेक हुई फिर युवक उतरकर डंडे से कार पर तोड़फोड़ करने लगा और फिर कार में बैठकर भाग निकला। घटना के बाद सीसीटीवी की तलाश देर रात तक की जाती रही
यह घटनाक्रम पत्रकार विपिन शुक्ला के घर के पास ही हुआ है,बताया जा रहा है कि घटनाक्रम के कुछ मिनिट पूर्व ही अंकुर ने अपना वाहन पार्क किया था, वे घर के अंदर पहुंचे ही थे कि बाहर से कुछ महिलाओं के चीखने की आवाज आई जो घटना के समय घरों के बाहर घटना स्थल के पास बैठी थी। जैसे ही उन्होंने कांच टूटने की आवाज सुनी तो वे उसी दिशा में भागी लेकिन तब तक कार सवार युवक मौके से फरार हो गया।
इतना ही नहीं काली कार बाद में भी गलियों में घूमती दिखाई दी और कार सवार अभद्रता करते रहे। इस घटना से कॉलोनी वासी दहशत में आ गए। बाद में कोतवाली टीआई कृपाल सिंह को घटना की जानकारी दी तो पुलिस मौके पर आई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि हम पूरी कॉलोनी के कैमरों की तलाशी लेंगे जिसके आधार पर कार सवारों को पकड़ा जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है।
कॉलोनी में अनेक युवा निवास करते हैं। घटना के समय वे मौजूद नहीं थे। बाद में जैसे ही घटना की जानकारी लगी वे आक्रोशित होकर कार की तलाश में देर रात तक जुटे थे। उनका कहना है कि चाहे जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा। अगर दोबारा कॉलोनी में घुसने की कोशिश की तो अंजाम भुगतना होगा। उनका कहना है कि ये कायराना हरकत है और इसका जवाब दिया जाएगा।
इधर महिलाओं ने बताया कि वे रोजाना की रोजाना की तरह खाना खाकर बाहर टहल रही थीं। एक ब्लैक क्रेटा तेजी से आई और फिर तेज आवाज आई और कार वाले तेजी से भाग गए। जब सीसीटीवी देखे तो कार आई, बेक हुई फिर युवक उतरकर डंडे से कार पर तोड़फोड़ करने लगा और फिर कार में बैठकर भाग निकला। घटना के बाद सीसीटीवी की तलाश देर रात तक की जाती रही