शिवपुरी। वन नेशन, वन इलेक्शन मुद्दे को लेकर नगर पालिका परिषद शिवपुरी में शुक्रवार को अचानक सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें पक्ष और विपक्ष के लोग आमने-सामने आ गए। नेता प्रतिपक्ष शशि आशीष शर्मा ने इस मामले में अपना विरोध जताया और यहां तक कहां कि मैं जब बात रख रही थी तो विधायक हंस रहे थे और भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव परिषद में मौजूद थे। आखिर किस हैसियत से पार्टी जिलाध्यक्ष परिषद की बैठक में शामिल थे। जबकि यहां कांग्रेस और अन्य दल के नेताओं को भी बुलाया जा सकता था। फिर आखिर उन्हें क्यों नहीं बुलाया। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष शशि आशीष शर्मा परिषद से विरोध जताकर लिखित आवेदन देकर वहां से घर चली गईं।
दरअसल शुक्रवार को दोपहर जैसे ही वन नेशन, वन इलेक्शन मुद्दे पर परिषद के पार्षदों के बीच सम्मेलन आयोजित किया तो उसमें शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन के साथ जिला भाजपा अध्यक्ष जसवंत जाटव की मौजूद रहे। जनप्रतिनिधि होने के नाते इस बैठक में शिवपुरी विधायक शामिल रह सकते हैं, लेकिन भाजपा जिला अध्यक्ष जसवंत जाटव की मौजूदगी पर नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस पार्षद शशि आशीष शर्मा ने सवाल उठाए।
उन्होंने यहां तक कहा कि यह विधेयक मेरी नजर में उपयुक्त नहीं है। क्योंकि इससे राज्यों की स्वायत्तता कमजोर होगी। वहीं इस संदर्भ में शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन ने वन नेशन, वन इलेक्शन को राष्ट्र के हित में बताया और यहां तक कहा कि इससे बड़ा खर्च देश का बचेगा। यही बात भाजपा जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव और नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा के साथ अन्य पार्षदों ने भी उठाई।
मुझे नपाध्यक्ष ने बुलाया था
परिषद में जनप्रतिनिधि आते हैं यह सही बात है। लेकिन मुझे आमंत्रण नगर पालिका अध्यक्ष ने दिया था, इसलिए चला गया।
जसवंत जाटव, जिलाध्यक्ष, भाजपा