SHIVPURI NEWS - पिता की मौत के बाद चाचा-ताऊ का भतीजी पर अत्याचार, मारपीट कर फोड़ा सिर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां आज एक मां-बेटी शिकायत लेकर पहुंची,जिसमें बेटी ने बताया कि मेरे पिता के गुजर जाने के बाद मेरे चाचा और ताऊ हमें बहुत परेशान कर रहे हैं ना ही हमें पानी भरने देते हैं और ना ही चैन से जीने दे रहे हैं। यह हमें गांव से भगाना चाहते हैं इसकी शिकायत मैंने थाना अमोला में की,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।

जानकारी के अनुसार प्रियंका लोधी पुत्री स्व.रोशनलाल लोधी निवासी ग्राम मामोनी खुर्द तहसील करैरा एवं थाना अमोला ने बताया कि मैं अपने घर के बाहर पानी भर रही थी, तभी मेरे साथ सम्पत लोधी, रामकिशन लोधी, जामवंती लोधी, कैतकी लोधी. दक्खन लोधी द्वारा बहुत बुरी तरीके से मारपीट की गयी जिसकी शिकायत मैंने अमोला थाने में की जिस पर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई और सभी के द्वारा जान से मारने की एवं घर से निकालने की धमकी दी जा रही है, जिससे में और मेरी मां एवं छोटा भाई बहुत भयभीत हो चुके है।