बैराड़। शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के बैराड़ थाना अंतर्गत बड़े तालाब के पास ससुराल से होली मनाकर लौट रहे एक युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार झिंगुरा निवासी दिलीप पुत्र शंकरलाल जाटव उम्र 45 साल चार दिन पहले होली के त्यौहार पर अपनी ससुराल ग्राम बिजौरा गया हुआ था। मंगलवार की देर रात जब वह ससुराल से वापिस अपने घर लौट रहा था, तभी रात पौने नौ बजे किसी अज्ञात वाहन ने बैराड़ के बड़े तालाब के पास उसे टक्कर मार दी। हादसे में दिलीप की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।