SHIVPURI NEWS - अस्पताल से फरार हुआ मरीज कोतवाली जा पहुंचा, परिजनों को पहचानने से इंकार

Bhopal Samachar

 शिवुपरी। शिवपुरी जिला चिकित्सालय में इलाज करा रहा एक युवक अस्पताल से फरार हो गया और कोतवाली पहुंच गया। बताया जा रहा है कि जब उसके परिजन कोतवाली उसे लेने पहुंचे तो उसने अपने घर के सदस्यों को पहचानने से इंकार कर दिया। युवक को बीती रात्रि पूर्व विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी की कोठी के पास कार चुराने के प्रयास में चोर समझकर पब्लिक ने उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया,बताया जा रहा कि युवक मानसिक रोगी है।

जानकारी के अनुसार पोहरी अनुविभाग के आर्कुशी गांव में रहने वाला युवक अरविंद धाकड़ (35) का इलाज पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में चल रहा था,युवक मानसिक रोगी है। रविवार की देर शाम वह अस्पताल से बिना किसी को बताए अस्पताल से गायब हो गया। जब वह अपने पलंग पर परिजनों को नहीं मिला तो वह अपने स्तर पर खेलने लग गए।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक रविवार सोमवार की रात में पूर्व विधायक कोलारस वीरेन्द्र रघुवंशी की कोठी के पीछे जा पहुंचा। बताया जा रहा है कि वहां के रहवासियों ने उसे कार चोर समझ कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ शुरू की तो वह पुलिस को लगा कि उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं है।

सुबह युवक के परिजन उसे खोजते हुए कोतवाली पहुंचे तो उसने अपने परिजनों को ही पहचानने से इंकार कर दिया। सिटी कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ का इस मामले में बताया कि युवक मानसिक रोगी लग रहा है और इसकी किसी ने कंपलैंड भी नही की,पकड़ कर कोतवाली छोड़ गए,अब इसने अपने परिजनो का भी पहचानने से भी इंकार कर दिया है।