शिवपुरी। गीता पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए बड चढकर हिस्सा लिया। विज्ञान दिवस पर स्कूल के सैकड़ो बच्चो ने अपने हाथ से मॉडल बनाए।
स्कूल के छात्र कार्तिक रावत अमन धाकड़ की टीम ने ऑटोमेटिक स्ट्रीट लाइट, तन्मय गर्ग व नकुल त्यागी टीम ने जनरेशन ऑफ हाइड्रो इलेक्ट्रिसिटी, नेहा रावत ऋषिका रावत ने न्यूक्लियर पावर प्लांट, संजना रावत व जया शर्मा ने रेन वाटर हार्वेस्टिंग, कृष्णा सेंगर संस्कार परिहार ने लेजर सिक्योरिटी, आकाश रावत अर्पित धाकड़ ने एसिड रेन, आशुतोष शर्मा व अस्तित्व शर्मा ने ग्रीन विलेज, संजीव कुशवाह व आदित्य राजपाली ने स्मार्ट विलेज, रागिनी पलिया व निशि रावत ने चंद्रयान 3, मेघना रघुवंशी व श्रेया शर्मा ने न्यूक्लियर पावर प्लांट, दर्शित सिंह लाइबा मिर्जा की टीम ने सेफ जोन एंड डेंजर जोन, ऋतिक ठाकुर व आयुष धाकड़ ने वॉटर टैंक अलार्म का मॉडल बनाया।
इसी प्रकार नैंसी जाटव व सेलिना खटीक ने सोलर सिस्टम, आर्यमन श्रीवास्तव ने स्पेस एजेंसी, प्रतीक प्रजापति ने स्मार्ट हाईवे, आयुष दुबे ने इलेक्ट्रिक टेबल फैन, अजहर व सादिक खान ने वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट, वैष्णवी गोयल वैष्णवी शर्मा ने वेस्टवाटर ट्रीटमेंट, आयुषी शर्मा हिमांशी खन्ना ने डिजास्टर मैनेजमेंट, मोनिका रावत सानिया रावत ने डे एंड लाइट वर्किंग मॉडल, आज्ञा भार्गव व हंसवी गोयल ने सोलर एक्लिप्स, आयुष रावत व मोहम्मद शाह ने एयर कूलर, मयंक रावत व सोमिल सुमन ने इको फ्रेंडली हाउस, समृद्ध पांडे ने वोल्कानिक इरप्शन, अदिति शर्मा हर्षित कटारिया ने वर्किंग ऑफ़ विंडमिल का शानदार उदाहरण प्रस्तुत करते हुए विज्ञान से जुड़े 70 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए।
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विद्यार्थियों के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का मकसद विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देना है। साथ ही यह दिन महान भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकटरमन की खोज 'रमन प्रभाव' की भी याद दिलाता है।
सभी क्लासेस के विद्यार्थियों ने इस प्रदर्शनी का भ्रमण करते हुए बनाए गए मॉडल्स की जानकारी ली। इस प्रदर्शनी के माध्यम से विद्यार्थियों ने यह संदेश दिया कि जीवन में क्रियाशील रहना बहुत जरूरी है। विद्यार्थी सक्रियता बनाए रखें तो सफलता निश्चित है। विद्यार्थी कल के भविष्य हैं। विद्यार्थी प्रतिभा के धनी है और उनके रचनात्मक और सृजनात्मक विचार को तराशने के लिए विद्यालय परिवार कृत संकल्पित है