SHIVPURI NEWS - जीजा-साले पहले करते थे रैंकिग, फिर चुराते थे माल, पुलिस ने किया चोरियों का खुलासा

Bhopal Samachar

दिनारा। शिवपुरी जिले की दिनारा थाना पुलिस द्वारा आज दो चोरों को दो देशी कट्टा व दो जिंदा राउण्ड के साथ गिरफ्तार किया हैं पूछताछ के दौरान आरोपियों ने मंदिर की दानपेटी से दान के पैसे,हनुमान मंदिर के पास गुप्ता डीजे वाले की 7 डीजे मशीने एवं मस्जिद से एक डीजे मशीन चुराना स्वीकार किया गया। वहीं बता दें कि 8 डीजे मशीनें एवं नगद 7 हजार रुपये व एक मोटरसाइकिल कुल मशरूका 3 लाख रुपये का जब्त कर हुयी चोरियों का खुलासा दिनारा थाना पुलिस ने किया।

जीजा-साले करती थी पहले रैंकी, फिर गायब कर देती थी डीजे, पैसे

दिनारा थाना प्रभारी अमित कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि हमें मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सराफ बाजार कस्बा दिनारा मे दो संदिग्ध लोग कोई वारदात करने की नियत से घूम रहे हैं। जिस पर पुलिस टीम के साथ में इमली माता मंदिर के पास वाहन चैकिंग लगाकर दो लोग मुखबिर के बताये हुलिये के मिले जिन्हें पुलिस द्वारा पकड़ कर पूछताछ की गयी तो अपने नाम 1. अनीश पुत्र मुबारक खान उम्र 24 साल निवासी ग्राम अमारा थाना इंदार 2. फिरोज खान पुत्र नजीर खान उम्र 28 साल निवासी ग्राम रडार थाना देहात जिला दतिया का होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा दोनों संदिग्धों की तलाशी ली गयी तो दोनों के कब्जे से एक-एक देशी कट्टा एवं एक-एक जिंदा राउंड बरामद किया। आरोपी कोई गंभीर अपराध को कारित करने की नियत से सराफा बाजार मे घूम रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर थाना दिनारा लाया गया एवं अपने साथियों व कस्बा दिनारा में हुई चोरियों के संबंध में पूछताछ की गयी। तो दोनों आरोपियों के द्वारा पूछताछ मे अपने एक अन्य साथी 3. नकुल बंशकार पुत्र प्रतिपाल बंशकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम द्वारा थाना दिनारा के साथ दिनारा में शीतला माता मंदिर की दान पेटी से दान के पैसे, हनुमान मंदिर के पास गुप्ता डीजे बाले की 07 डीजे मशीनें एवं मस्जिद से एक डीजे मशीन चुराना स्वीकार किया।

पुलिस द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों के बताये अनुसार तीसरे आरोपी नकुल बंशकार को गिरफ्तार किया जाकर उक्त तीनों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गयी 08 डीजे मशीनें एवं नगद 07 हजार रुपये व एक मोटर सायकल कुल मशरूका 3 लाख रुपये का जप्त कर कस्बा दिनारा मे हुई चोरियों का खुलासा किया गया है। थाना प्रभारी अमित चतुर्वेदी ने बताया कि जो यह दो चोर हैं जिन्होंने चोरी की इन वारदातों को अंजाम दिया हैं,यह पेशेवर चोर हैं। इन्होंने इससे पहले भी अन्य जगह चोरी की हैं इसके साथ ही यह दोनों जीजा-साले लगते हैं।