हैप्पी डेज स्कूल की मासूम वाले मामले को बाल आयोग ने लिया संज्ञान - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी 3 साल 10 माह की बच्ची से शिवपुरी शहर के निजी स्कूल में हुई घटना को मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने एसपी शिवपुरी को लेटर जारी कर जांच प्रतिवेदन मांगा है। जानकारी के मुताबिक मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रशासकीय अधिकारी ने गुरुवार को एसपी शिवपुरी को लेटर जारी किया है। बाल अधिकार संरक्षण अधिनियम 2005 की धारा 13 (1) के तहत संज्ञान लिया है। सिटी कोतवाली थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर बच्ची से हुई घटना के संबंध में प्रकरण में त्वरित कार्रवाई कर जांच प्रतिवेदन मांगा है।