SHIVPURI NEWS - गणेश पार्क में किया गया शहिदो को नमन, इसके बाद नेताओं ने पकड़ी झाड़ू

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के कस्टम गेट पर रविवार को भाजपा नेताओं ने शहीद दिवस मनाया। इस मौके पर पार्क में प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद नेताओं ने स्वच्छता अभियान चलाकर रोड पर झाड़ू लगाना शुरू कर दी। नेता जिस जगह पर झाड़ू लगा रहे थे, वहां पर कचरा न के बराबर थे, वहीं पास में पड़े कचरे के ढेर को उठाने कोई नहीं पहुंचा।

कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष जसमंत जाटव, विधायक देवेन्द्र जैन, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, सांसद प्रतिनिधि हरिओम राठौर, हरवीर रघुवंशी, दिलीप मुदगल, गिर्राज शर्मा, पार्षद विजय शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह आदि मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने हाथों में झाडू पकड़ ली और फिर फोटो सेशन का दौर चला।

कुछ देर तक यह सिलसिला चलने के बाद कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष जाटव व विधायक देवेन्द्र जैन ने मंच से संबोधित किया और कहा कि इस देश के लिए जिन लोगों ने अपने प्राण त्याग दिए, उनको हम सभी हमेशा याद रखेंगे।

पास में पड़ा था बड़े पैमाने पर कचरा, नहीं गया कोई कस्टम गेट के पास जिस पार्क में यह आयोजन हुआ, वहीं सड़क पर तो नेताओं ने झाडू लगाकर साफ-सफाई की, लेकिन पास में में ही आबकारी व बिजली कंपनी के पुराने दतर में बड़ी मात्रा में कचरा पड़ा था, उस तरफ किसी नेता का ध्यान नहीं गया। बाद में जब उन्हें किसी ने कचरे के बारे में बताया तो जिलाध्यक्ष ने नपा सीप को कचरा उठवाने के निर्देश दिए।