शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पडोसी जिला श्योपुर के चिल्मानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव में रहने वाले फतेहपुर क्षेत्र की मास्टर कॉलोनी में किराए से एक मकान में रह रहे थे। दोनो भाईयो की 24 घंटे में मौत होने की खबर मिल रही है। बताया जा रहा है कि एक भाई की लाश श्योपुर जिले के देवरी जंगल में बीते शरिवार का मिली थी वही आज एक भाई शिवपुरी जिले के गोपाल पुर थाना सीमा क्षेत्र में जंगल में पेड़ पर लटका मिला है।
शनिवार शाम से थे लापता
दोनों भाई शनिवार से लापता थे। राम भरत के परिजनों ने रविवार सुबह कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनकी लोकेशन गोपालपुर के जंगल में मिलने पर पुलिस ने सर्चिंग की। जहां उनका शव फांसी के फंदे पर लटका मिला।
दो थानों की पुलिस जांच में जुटी
मूल रूप से श्योपुर जिले के चिल्मानी थाना क्षेत्र के देवरी गांव के रहने वाले दोनों भाई शिवपुरी में रहते थे। प्रारंभिक जांच में गृह क्लेश और कर्ज को आत्महत्या का कारण माना जा रहा है। श्योपुर की चिल्मानी थाना पुलिस और शिवपुरी की गोपालपुर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।