SHIVPURI NEWS - अंबेडकर पार्क में तोड़फोड़,भीम आर्मी पहुंची कोतवाली

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र स्थित अंबेडकर पार्क में अज्ञात व्यक्तियों ने तोड़फोड़ की। डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा के पास लगी 9 फुट लंबी लोहे की रेलिंग को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

रविवार शाम को पार्क में घूमने आए लोगों ने घटना की सूचना भीम आर्मी को दी। इसके बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ता रात 9 बजे कोतवाली पहुंचे। अजीत जाटव की ओर से अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। भीम आर्मी के कार्यकर्ता इस घटना से नाराज हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की है।