कोलारस। कोलारस का सरकारी अस्पताल जिले के क्षेत्रीय अस्पतालो में सबसे अधिक बदनाम रहता है,लगातार लापरवाही खबरें मिलत है इस कारण कोलारस के विधायक महेंद्र यादव और कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने सोमवार की सुबह कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर औचक निरीक्षण किया। इस निरिक्षण में कई खामियां मिली।
निरीक्षण के दौरान निरीक्षण के दौरान उन्हें न तो सीबीएमओ डा. आशीष व्यास अस्पताल में मिले और न ही डा. इंदु जैन व डा. अर्गल। हालांकि जब विधायक व एसडीएम निरीक्षण कर रहे थे, इसी दौरान सीबीएमओ डा. व्यास अस्पताल में पहुंच गए। उन्हें अस्पताल के वार्ड ब्वाय भी निर्धारित यूनिफार्म में नहीं मिले। एक वार्ड बाय तो विधायक सहित अधिकारियों के समक्ष ही तंबाखू चवाता रहा। अस्पताल में चारों तरफ गंदगी दिखाई दे रही थी। इस पर विधायक यादव सहित एसडीएम श्रीवास्तव ने नाराजगी जाहिर की है। इसके अलावा उन्होंने इस मामले में कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव बनाकर भेजा है।
खास बात यह है कि कोलारस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधिकारियों से लेकर विधायक और मंत्री भी लगातार निरीक्षण करने में लगे हुए हैं, परंतु यहां का स्टाफ सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में सीएमएचओ ने चार कर्मचारियों को यहां से हटाया, एक कर्मचारी को रिश्वत मांगने के आरोप में निलंबित किया, बावजूद इसके अस्पताल का स्टाफ अपना रवैया सुधारने का नाम नहीं ले रहा है।
एक वार्ड वाय के हस्ताक्षर मिले,लेकिन सीएल चढी थी
एसडीएम ने जब हाजिरी रजिस्टर को बैंक किया तो हाजिरी रजिस्टर में एक वार्ड बाय के हस्ताक्षर हो रहे थे। उक्त हस्ताक्षर पर बाद में सीएल लिखा गया था। अस्पताल से जुड़े सूत्र बताते हैं कि वार्ड बाय के एडवांस साइन हो रहे थे, लेकिन जब एसडीएम और विधायक का निरीक्षण देखा तो अचानक से इसमें काट-छांट की गई थी।
मोबाइल मेडिकल यूनिट से मिला डॉक्टर गायब
एसडीएम ने जब पीएम जनमन योजना के तहत संचालित मोबाइल मेडिकल यूनिट की लोकेशन चेक की तो वाहन की लोकेशन भड़ौता में पाई गई। जब इस मोबाइल यूनिट पर मौजूद स्टाफ की जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि मोबाइल मेडिकल यूनिट पर ड्यूटी पर तैनात डा. आनंद गुप्ता मोबाइल मेडिकल यूनिट से नदारद थे।
इनका कहना है
मैंने और विधायक जी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान अस्पताल में न बीएमओ थे, इसके अलावा दो डॉक्टर भी गैरहाजिर थे। निरीक्षण के दौरान कुछ देर बाद बीएमओ आ गए थे। इसके अलावा वार्ड बाय निर्धारित यूनिफार्म में नहीं थे। एक जगह हाजिरी रजिस्टर में भी कांट छांट मिली है। मोबाइल मेडिकल से भी डॉक्टर ड्यूटी से नदारद था। मैं कार्रवाई का प्रस्ताव तैयार करवा कर भिजवा रहा हूं। लापरवाह कर्मचारियों को बख्शा नहीं जाएगा।
अनूप श्रीवास्तव एसडीएम कोलारस