SHIVPURI NEWS - पूर्व मंडी उपाध्यक्ष की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

Bhopal Samachar

कोलारस।  कोलारस तहसील अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बैरसिया के ग्राम बेरखेड़ी में पूर्व मंडी उपाध्यक्ष स्वर्गीय राकेश गुप्ता (खैरू) की स्मृति मे स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वास्थ्य शिविर में मरीजों की जांच कर उन्हे दवा प्रदान की गई। शिविर की लोगों ने खूब सराहना की।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय राकेश गुप्ता की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प माला अर्पित कर किया गया स्वर्गीय राकेश गुप्ता के पुत्रगण शशांक गुप्ता, हार्दिक गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी डॉ. एवं स्टाफ का सॉल श्रीफल भेंट कर आभार व्यक्त किया कोलारस बीएमओ डा. आशीष व्यास द्वारा शिविर मे उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है। गर्मी का मौसम चल रहा है।

इस मौसम में लू से बचे, सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबालकर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। बेरखेड़ी ग्राम में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में आदिवासी बस्ती, कुशवाह मोहल्ला, जाटव मोहल्ला सहित गांव के अन्य स्थानों के लोगो ने स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया डा. अनंत गुप्ता ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। विनोद शर्मा द्वारा नेत्रों की जांच कर ड्रॉप एवं अन्य दवाई प्रदान की एवं डा. रामकुमार गुप्ता ने जांच कर होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की इस दौरान अधिकतर बुखार, ब्लड प्रेशर, नेत्र, शुगर आदि बीमारियों से पीड़ित मरीज अपनी जांच कराने व दवा लेने आए।  

शिविर में बीपी, शुगर, ब्लड सहित अन्य जांच निशुल्क की गई साथ ही निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है। शिविर मे पीएम जन मन वाहन एवं स्टाफ भी मौजूद रहा इस अवसर पर कोलारस बीएमओ डॉ. आशीष व्यास,होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डा.रामकुमार गुप्ता , डा. अनंत गुप्ता,विनोद शर्मा नेत्र सहायक बीपीटी इनायत खान, स्टाफ नर्स कमल सिंह, लैब टेक्नीशियन महेश,जीएनएम देवकी एवं देवेंद्र मौजूद रहें।